in

Larry Ellison बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, Elon Musk को छोड़ा पीछे, इतनी है संपत्ति Today Tech News

Larry Ellison बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, Elon Musk को छोड़ा पीछे, इतनी है संपत्ति Today Tech News

[ad_1]

Larry Ellison दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. पहली बार इस पायदान पर पहुंचने वाले एलिसन ने अमेरिकी अरबपति Elon Musk को पछाड़ा है. 81 वर्षीय एलिसन टेक कंपनी Oracle के कॉ-फाउंडर हैं और अब कंपनी के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. 10 सितंबर को ऑरेकल ने तिमाही के आंकड़े पेश किए थे, जिसके बाद कंपनी के शेयर तेजी से ऊपर बढ़े. इससे एलिसन की संपत्ति में अचानक 101 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ.

पहली बार एक दिन में इतनी बढ़ी किसी की संपत्ति

10 सितंबर को आए उछाल के बाद एलिसन की कुल संपत्ति 393 बिलियन डॉलर पहुंच गई है. इसके साथ ही उन्होंने 385 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति वाले एलन मस्क को पछाड़ दिया. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स पर यह पहली बार देखा गया कि एक दिन में किसी अरबपति की संपत्ति में इतना उछाल आया है. बता दें कि मस्क 2021 में पहली बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे. इसके बाद जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नॉल्ट ने उन्हें पछाड़ दिया है. हालांकि, मस्क पिछले साल फिर से इस मामले में शीर्ष पर पहुंच गए थे. अब करीब 300 दिन बाद वो दूसरे पायदान पर आ गए.

2000 डॉलर से की थी कंपनी की शुरुआत 

1944 में पैदा हुए एलिसन ने महज 2000 डॉलर के साथ ऑरेकल की सह-स्थापना की थी. अब उनकी इस कंपनी में 41 प्रतिशत हिस्सेदारी है. लगातार 37 सालों तक कंपनी के सीईओ रहने के बाद उन्होंने 2014 में इस पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हें सेलबोट की रेस लगाने, विमान उड़ाने, टेनिस खेलने और गिटार बजाने का शौक है. फिलहाल वह हवाई के लनाई आईलैंड पर रहते हैं, जिसे उन्हें 2012 में 300 मिलियन डॉलर में खरीदा था.

ऑरेकल के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

ऑरेकल के शेयरों में इस साल 45 प्रतिशत का इजाफा हो चुका है. 10 सितंबर को ही शेयरों में 41 प्रतिशत का तेज उछाल देखा गया. इससे कंपनी और एलिसन की संपत्ति एकदम उछल गई. यह कंपनी के इतिहास में शेयरों में एक दिन में आया सबसे बड़ा उछाल है.

ये भी पढ़ें-

iPhone 17 Series की लॉन्चिंग के बाद Samsung ने उड़ाया Apple का मजाक, कह दी ये बड़ी बात

[ad_2]
Larry Ellison बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, Elon Musk को छोड़ा पीछे, इतनी है संपत्ति

Death of Charlie Kirk lays bare deep U.S. political divisions  Today World News

Death of Charlie Kirk lays bare deep U.S. political divisions  Today World News

Gurugram News: ‘सीएम साहब एक बार सड़क पर चलकर तो देखिए’  Latest Haryana News

Gurugram News: ‘सीएम साहब एक बार सड़क पर चलकर तो देखिए’ Latest Haryana News