[ad_1]
Last Updated:
L2 Empuraan Robinhood Box Office: मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ के सामने श्रीलीला और नितिन की ‘रॉबिनहुड’ का जादू नहीं चला. एक तरफ मलयालम फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ भारत में 50 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई है. वहीं…और पढ़ें
मोहनलाल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया कब्जा.
हाइलाइट्स
- 50 करोड़ के करीब पहुंची मोहनलला की ‘एल2: एम्पुरान’.
- ‘बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई रॉबिनहुड’ .
- 2025 की सबसे कमाई फिल्म बनी ‘एल2: एम्पुरान’.
नई दिल्ली. बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ गदर मचा रही है. यह मूवी 27 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और टोविनो थॉमस भी अहम किरदारों में है. वहीं, दूसरी तरफ श्रीलीला, नितिन और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की फिल्म ‘रॉबिनहुड’ की हालत बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब है. जानिए दोनों फिल्मों ने अब तक देशभर में कितने करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
मलयालम भाषा में बनी मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज हुई. पहले दिन ‘एल2: एम्पुरान’ ने भारत में 21 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे दिन 11.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. अब इसके तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.
50 करोड़ का आंकडा पार गई फिल्म
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्शन से भरपूर ‘एल2: एम्पुरान’ की कमाई में बढ़त देखने को मिली है. शनिवार को को फिल्म ने सिंगल डिजिट में कलेक्शन किया है. तीसरे दिन ‘एल2: एम्पुरान’ फिल्म की 13.62 करोड़ रुपये की कमाई हुई. वैसे फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े के बहुत करीब पहुंच गई है. फिल्म की अब तक टोटल कमाई 46.12 करोड़ रुपये हो चुकी है.
[ad_2]
L2 Empuraan की सुनामी में डूबी ‘रॉबिनहुड’, बॉक्स ऑफिस पर मोहनलाल का जलवा, ऑडियंस के लिए तरसी श्रीलीला की फिल्म

