in

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Written Update: आरोपी ने फोन से स्कैच किया गायब, दुविधा में फंसी तुलसी Latest Entertainment News

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Written Update: आरोपी ने फोन से स्कैच किया गायब, दुविधा में फंसी तुलसी Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Episode 10 Written Update: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के 9वें एपिसोड में आपने देखा कि तुलसी के समझाने के बाद वृंदा आरोपी का स्कैच बनाकर उनकी मदद करती है. हैरानी की बात यह है …और पढ़ें

KSBKBT2 Written Update: आरोपी ने फोन से स्कैच किया गायब, दुविधा में फंसी तुलसीतुलसी के बेटे को हुआ संदेह.
नई दिल्ली: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के 9वें एपिसोड में वृंदा आरोपी का स्कैच बनाकर तुलसी के देवर हेमंत के फोन पर भिजवाती है, तभी घर के समधी जी के दामाद की एंट्री होती है. तुलसी और हेमंत स्कैच देख पाते, उससे पहले फोन की बैटरी डाउन हो जाती है. तुलसी फोन को चार्ज में लगाकर मेहमान के स्वागत के लिए आगे बढ़ती हैं.

तुलसी का बेटा अंगद मेहमान को मुलाकात में बताता है कि गुनहगार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उन्हें शक है कि किसी ने सीसीटीवी से छेड़खानी की है, जिससे घटना के तार जोड़ने में पुलिस को दिक्कत आ रही है. अंगद को घर के होने वाले दामाद के जीजा जी का बर्ताव अजीब लगता है, क्योंकि वह किसी पुलिस की तरह घटना को लेकर सवाल-जवाब कर रहा है.

बेटी की शादी को लेकर दुविधा में तुलसी
तुलसी और हेमंत जब गुनहगार को लेकर बात कर रहे थे, तब मेहमान उनकी हरकतों पर नजर रखता है और हेमंत का फोन गायब कर देता है और स्कैच डिलीट कर देता है, ताकि वे आरोपी का स्कैच न देख पाएं. मेहमानों की विदाई के बाद तुलसी किसी उधेड़बुन में फंसी है. मिहिर के सवाल करने पर तुलसी असमंजस बयां करते हुए कहती है कि उन्हें लड़के की मां का बर्ताव सही नहीं लगा. वे मिहिर से कहती हैं कि उन्हें परी की शादी में हड़बड़ी नहीं करना चाहिए, लेकिन मिहिर उनकी चिंता को बेवजह बताता है.

सगाई की तैयारी में जुटा विरानी परिवार
तुलसी और हेमंत स्कैच को लेकर परेशान होते हैं. दूसरी ओर, अजय के जीजा वीरेन जानने की कोशिश करता है कि कैसे उनका स्कैच सामने आया. पुलिस से बात करके उसे पता चलता है कि ट्रैफिक पुलिस इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है, जिसे उन्होंने सबूत मिटाने के लिए पैसे दिए थे. विरानी परिवार में परी की सगाई की तैयारी चल रही है. घरवाले जश्न में डूबे हैं. अगले एपिसोड में पता चलेगा कि गुनहगार खुद को बचाने में सफल होगा या तुलसी की कोशिश उसे सलाखों के पीछे पहुंचा देगी?

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

KSBKBT2 Written Update: आरोपी ने फोन से स्कैच किया गायब, दुविधा में फंसी तुलसी

[ad_2]
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Written Update: आरोपी ने फोन से स्कैच किया गायब, दुविधा में फंसी तुलसी

Two U.S. State troopers in Pennsylvania shot, governor says Today World News

Two U.S. State troopers in Pennsylvania shot, governor says Today World News

इंटरनेशनल गैंगस्टर के निशाने पर क्यों हैं कपिल शर्मा? 5 एंगल पर एजेंसियां कर रही जांच, सलमान खान से भी कनेक्शन Latest Entertainment News

इंटरनेशनल गैंगस्टर के निशाने पर क्यों हैं कपिल शर्मा? 5 एंगल पर एजेंसियां कर रही जांच, सलमान खान से भी कनेक्शन Latest Entertainment News