in

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Episode 7 : इधर तुलसी की बेटी का टूटा रिश्ता, उधर अंगद हुआ रिहा, मिले बड़ी साजिश के संकेत Latest Entertainment News

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Episode 7 : इधर तुलसी की बेटी का टूटा रिश्ता, उधर अंगद हुआ रिहा, मिले बड़ी साजिश के संकेत Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली: टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के पिछले एपिसोड में तुलसी विरानी को अपनी गलती एहसास होता है. वह बेटे अंगद को जेल से निकलवाने के लिए जमानत याचिका डालती है, लेकिन मामला गंभीर होने की वजह से उनके अनुरोध को ठुकरा दिया जाता है. दूसरी ओर, तुलसी और विरानी को बेटी के भविष्य की चिंता सताती है. वे बेटी के पसंद के लड़के के घरवालों से मिलने का फैसला करते हैं. घर में महमानों के स्वागत की तैयारी चल रही है.

तमाम तैयारियों के बीच तुलसी को उनका देवर आश्वस्त करता है कि उन्हें अंगद की चिंता करने की जरूरत नहीं है, वे संभाल लेंगे. तुलसी की बेटी, तैयारियों से चकित होकर सवाल करती है, तो मां जवाब देती हैं कि आपके पापा नहीं चाहते कि मुसीबतों के बीच तुम्हारी जिंदगी रुके. दूसरी ओर, गायत्री काकी माहौल पर हैरानी जाती हैं और कहती हैं कि तुलसी ऐसे बर्ताव कर रही है, जैसे कुछ नहीं हुआ. उन्हें कुछ गड़बड़ नजर आती है.

वृंदा को ढूंढने निकली तुलसी
लड़केवालों के स्वागत की तैयारियों के बीच तुलसी अपने साथ हाउस हेल्क को लेकर उस लड़की का पता लगाने निकल पड़ती है, जिसने उनके बेटे अंगद की बेगुनाही का खुलासा करने के लिए उन्हें कॉल किया था. वे ढूंढते हुए वृंदा के घर जा पहुंचते हैं, जहां उसकी मां मालती परमेश्वर गोखले नोटों की गड्डी के साथ नाच रही है. जब तुलसी बताती है कि वे सीसीटीवी फुटेज लेने आई है, जिससे उनके बेटे की बेगुनाही साबित होती है. मालती सचेत हो जाती है, आखिर वह फुटेज छिपाने के लिए उसके बेटे ने रिश्वत ली थी. वह बात को छिपाने लगती हैं. तुलसी सोच में पड़ जाती है कि उन्हें किसने फोन किया था, तभी उसकी मुलाकात वृंदा से होती है, जिसे वे आवाज से पहचान लेती है.

वृंदा से मिलकर तुलसी को हुई निराशा
तुलसी फिर वृंदा से मदद की गुहार लगाते हुए कहती हैं कि उनकी मदद करें, वरना उनका बेटा बर्बाद हो जाएगा. लेकिन, दुविधा में फंसी वृंदा इनकार करती है, आखिर उसे अपने भाई के फंसने का भी तो डर है. दूसरी ओर, घर पर मेहमानों का आगमन होने वाला है. तुलसी समय पर आ जाती है, मगर काफी इंतजार के बाद भी मेहमान घर नहीं आते.

निर्दोष साबित हुआ अंगद
मुसीबत की घड़ी में विदेश में बैठा तुलसी का बेटा भारत लौटने का फैसला करता है, ताकि वह मां और परिवार की मदद कर सके. तुलसी को सुकून मिलता है कि रणविजय के साथ बेटी का रिश्ता टूट गया, क्योंकि उसने बुरे वक्त में उनकी बेटी का साथ छोड़ा था. अचानक मीडिया में अंगद विरानी केस को लेकर बड़ा खुलासा होता है. एक शख्स सामने आकर कुबूल करता है कि दुर्घटना के वक्त अंगद नहीं, वह गाड़ी चला रहा था. अंगद का दोस्त बताता है कि उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था, लेकिन किसी से टक्कर नहीं हुई थी. दोस्त का नया खुलासा बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है.

[ad_2]
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Episode 7 : इधर तुलसी की बेटी का टूटा रिश्ता, उधर अंगद हुआ रिहा, मिले बड़ी साजिश के संकेत

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले सूर्यकुमार यादव के रिटर्न पर आई ‘गुड न्यूज’ Today Sports News

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले सूर्यकुमार यादव के रिटर्न पर आई ‘गुड न्यूज’ Today Sports News

AIFF to meet ISL club CEOs; Bengaluru FC holds back salaries Today Sports News

AIFF to meet ISL club CEOs; Bengaluru FC holds back salaries Today Sports News