Kurukshetra University: PG कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 20 जून से, जानिए आवेदन का पूरा शेड्यूल


Kurukshetra University: Schedule and Process for Admission in UG and PG Courses KUK

डेमो
– फोटो : डेमो

विस्तार

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पीजी कोर्स व यूजी एंड इंटीग्रेटिड प्रोग्राम्स में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया एक जून से शुरू हो चुकी है, जिसमें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। दाखिला प्रक्रिया को लेकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए अलग से लिंक बनाया गया है। विभिन्न शिक्षण विभागों के पीजी प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 20 जून से आयोजित की जाएंगी।

एमएससी पर्यावरण विज्ञान, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी तथा एमएससी अप्लाईड जियोफिजिक्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जून को, एलएलबी प्रोफेशनल की प्रवेश परीक्षा 21 जून को होगी। एमबीए बजटिड व एसएफएस तथा एमएससी कंप्यूटर साइंस साफ्टवेयर व एमएससी की कॉमन प्रवेश परीक्षा 21 जून को होगी।

विश्वविद्यालय के लोक संपर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि एमएससी केमिस्ट्री, मैथ, फिजिक्स, जूलॉजी व फोरेंसिक साइंस में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 22 जून को तथा एमए इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, डिफेंस स्ट्रेटिजिक्स स्टडीज के लिए प्रवेश परीक्षा 23 जून को होगी।

बीलिब, एमलिब, एलएलएम, एमए मनोविज्ञान, लोक प्रशासन के लिए प्रवेश परीक्षा 24 जून को, एमएसडब्ल्यू, एमए अंग्रेजी, एमकॉम के लिए प्रवेश परीक्षा 25 जून को तथा एमए जनसंचार एवं मॉस कम्यूनिकेशन व एमए मास कम्युनिकेशन की कॉमन प्रवेश परीक्षा 26 जून को आयोजित होगी।

एमए एआईएच, एमएससी स्टैटिक्स के लिए प्रवेश परीक्षा 26 जून को, एमए समाज शास्त्र, एमए वूमेनस स्टडीज, एमएससी ग्राफिक्स, एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया के लिए प्रवेश परीक्षा 27 जून को तथा एमटीटीएम, एमएचएम एंड सिटी के लिए कॉमन प्रवेश परीक्षा 28 जून को होगी।

डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि शारीरिक शिक्षा प्रोग्राम्स में बीपीएड, एमपीएड तथा योगा के लिए प्रवेश परीक्षा 28 जून को, एम फार्मेसी व एमए फिलॉसफी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 29 जून को, एमए अर्थशास्त्र व एमए बिजनेस अर्थशास्त्र के लिए कॉमन प्रवेश परीक्षा 29 जून को होगी।

एमए फाइन आर्ट्स, एमएफए तथा एमए म्यूजिक वोकल व इंस्ट्ररूमेंटल के लिए प्रवेश परीक्षा 30 जून को आयोजित होगी। एमए संस्कृत, हिन्दी, पंजाबी व एमएसी प्रिंटिंग ग्राफिक्स एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी के लिए प्रवेश परीक्षा एक जुलाई, एमएससी बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस, अप्लाइड जियोलॉजी तथा जियोग्राफी के लिए प्रवेश परीक्षा दो जुलाई को, एमएससी गृह विज्ञान फूड न्यूट्रीशियन एंड डॉयटिक्स, ह्यूमन डेवलपमेंट तथा एमए एजुकेशन के लिए प्रवेश परीक्षा तीन जुलाई को तथा बीएड स्पेशल वीआई व एमएड स्पेशल वीआई में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा चार जुलाई को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि एमएड में दाखिले के लिए शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

यूजी इंटीग्रेटिड प्रोग्राम्स के लिए प्रवेश परीक्षा 21 व 22 को

केयू में यूजी इंटीग्रेटिड प्रोग्राम्स के तहत एमबीए पंचवर्षीय तथा बीबीए ऑनर्स में दाखिले के लिए कॉमन प्रवेश परीक्षा 21 जून को आयोजित होगी। बीए एलएलबी के लिए प्रवेश परीक्षा 21 जून को आयोजित होगी। बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स तथा मेमोरी ड्राइंग प्रैक्टिकल के लिए प्रवेश परीक्षा 22 जून को आयोजित की जाएगी।

.


What do you think?

देखें: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव निरीक्षण के दौरान ओडिशा में ट्रेन के मलबे पर चढ़े

Sonipat News: काम से घर लौट रहे युवक को जबरन शराब पिलाने की कोशिश, मना करने पर पीटा