[ad_1]
कुरुक्षेत्र। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान एवं हिंदू शिक्षा समिति हरियाणा के तत्वावधान में चल रहे मेजर नितिन बाली गीता निकेतन विद्या मंदिर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र ढींगरा, प्रबंधक जयप्रकाश पंवार, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता व विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजुला शर्मा द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में शिशु वाटिका के छात्रों व शिशु वर्ग के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। फ्रॉग रेस में कक्षा अरुण की छात्रा हिमांशी ने प्रथम स्थान व गुन्नू ने द्वितीय स्थान व रिहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शंकु दौड़ में कक्षा प्रभात की छात्रा आयुषी ने प्रथम स्थान व उमर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हुप्स रेस में कक्षा द्वितीय के छात्र अंश ने प्रथम, प्रतीक ने द्वितीय व युवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
50 मीटर दौड़ में कक्षा द्वितीय की छात्रा प्रियल ने प्रथम, उर्विशा ने द्वितीय व सोनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जंपिंग रेस में कक्षा तृतीया की छात्रा देविका ने प्रथम व दिया ने द्वितीय स्थान व गौरवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैलून रेस में कक्षा द्वितीय के छात्र समर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व कक्षा प्रथम के छात्र यश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रेस में कक्षा चतुर्थ की छात्रा मानवी ने प्रथम स्थान व कक्षा पंचम की छात्रा शिवांशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फ्रॉग रेस में कक्षा उदय के छात्र युवराज ने प्रथम स्थान व तेजस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
[ad_2]
Kurukshetra News: 50 मीटर दौड़ में द्वितीय कक्षा की छात्रा प्रियल प्रथम, उर्विशा द्वितीय