[ad_1]
कुरुक्षेत्र। प्रदेश सरकार से सेवानिवृत्त पेंशन धारक अपना जीवन प्रमाणपत्र 3 नवंबर से अपने संबंधित खजाना कार्यालय व उप-खजाना कार्यालय में जमा करवाएं, ताकि नवंबर माह की पेंशन समय पर वितरित की जा सके। जिला खजाना अधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि सभी सेवानिवृत्त पेंशन धारक जिला खजाना कार्यालय में अपना आधार कार्ड, पीपीओ कॉपी व मोबाइल साथ लेकर आएं। इसके अलावा फैमिली पेंशन धारक को जीवन प्रमाणपत्र के साथ नॉन मैरिज सर्टिफिकेट भी देना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि ए से ई नाम वाले पेंशन धारक 3 से 10 नवंबर तक, एफ से जे नाम वाले पेंशन धारक 11 से 15 नवंबर तक, के से ओ नाम वाले पेंशन धारक 17 से 20 नवंबर तक और पी से जैड नाम वाले पेंशन धारक 21 से 25 नवंबर तक प्रमाणपत्र जमा करवा सकते हैं।
[ad_2]
Kurukshetra News: 3 नवंबर से पेंशन धारक जीवन प्रमाणपत्र करवाएं जमा


