कुरुक्षेत्र। गुरुकुल कुरुक्षेत्र में एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। डायरेक्टर ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार सहित अतिथियों ने अलग-अलग इवेंट में विजेता रहे छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन और टीम भावना आती है, जिसका हमारे जीवन में विशेष महत्त्व है। जीवन में हमेशा अनुशासन और अभ्यास को लगातार बनाए रखना चाहिए। यदि एक बार आप किसी कार्य को करने में असफल भी हो जाओ तो पुन: दोगुने परिश्रम से प्रयास करो, सफलता आपको अवश्य मिलेगी।
#
Trending Videos
12वीं कक्षा के 100 मीटर दौड़ मुकाबलों में जतिन गुलिया, विनय राणा ने पहला स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भी जतिन गुलिया और आदित्य ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं 400 मीटर दौड़ में कार्तिक ने पहला स्थान पाया। 11वीं की 100 मीटर दौड़ में अंकुश और वंश पहले, 200 मीटर प्रतियोगिता में हर्ष ढुल और ऋषि ने पहला स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शिवम दयोल व जतिन ने पहला स्थान हासिल किया। छठी कक्षा की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सिद्धांत, भाव्य, विराज, वंश, प्रीत, अभिनव, सक्षम और देवांश ने पहला स्थान प्राप्त किया।
सातवीं कक्षा की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सार्थक, सोनू, आयुष कुमार, आदित्य कुमार और प्रतीक पहले स्थान पर रहे। जबकि 200 मीटर दौड़ मुकाबले में प्रियांशु, हिमांग, शुभम, आयुष और युवराज ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य संरक्षक संजीव आर्य, डीपीई देवीदयाल, रवि चौहान, सूबेदार बलवान सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
कुरुक्षेत्र। दौड़ने के लिए लाइन पर तैयार खिलाड़ी। संवाद
[ad_2]
Kurukshetra News: 12वीं के जतिन ने 100 और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान