{“_id”:”67a91097f867f10f5b0f10fb”,”slug”:”when-the-employee-asked-about-closing-the-hotel-he-hit-a-beer-bottle-on-his-head-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-131165-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: होटल बंद करने की बात कही तो कर्मी के सिर पर मारी बीयर की बोतल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पिहोवा। शहर के एक होटल पर काम कर रहे कर्मी के साथ मारपीट करने के आरोप में दो नामजद सहित कुल छह लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में रवि ने बताया कि छह फरवरी को शाम सात बजे उसके होटल पर छह युवक खाना खाने आए थे। आरोपियों में शामिल एक युवक ने खाने का बिल अदा कर दिया। इसके बाद भी काफी समय तक वे होटल में बैठे रहे। शाम सवा नौ बजे एक आरोपी को होटल बंद करने का समय होने की बात कही तो आरोपियों ने तैस में आकर गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों में शामिल एक ने अपने-आप को कैथल का बीरू बताया और कर्मी के सर पर बीयर की बोतल मार दी। दूसरे युवाओं ने भी मारपीट शुरू कर दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि आरोपी बाद में धमकी देते हुए फरार हो गए।
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: होटल बंद करने की बात कही तो कर्मी के सिर पर मारी बीयर की बोतल