in

Kurukshetra News: हाइड्रा क्रेन का कंप्रेसर फटने से लोहे का निर्माणाधीन पुल एसवाईएल नहर में गिरा Latest Haryana News

Kurukshetra News: हाइड्रा क्रेन का कंप्रेसर फटने से लोहे का निर्माणाधीन पुल एसवाईएल नहर में गिरा Latest Haryana News

[ad_1]


कुरुक्षेत्र। मौके  पर कार्रवाई करती पुलिस। संवाद

कुरुक्षेत्र। किरमिच-हथीरा रोड पर एसवाईएल नहर पर निर्माणाधीन लोहे का पुल अचानक गिर गया। यह हादसा हाइड्रा क्रेन का कंप्रेसर फटने से हुआ। हादसे में पुल पर काम कर रहे ठेकेदार समेत तीन मजदूर नहर में गिर गए। इसमें दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीसरा मजदूर नवाजिश 21 नहर में बह गया।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक लोगों की आवाजाही के लिए एसवाईएल नहर पर लोहे के पुल का निर्माण किया जा रहा है। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक पुल नहर में गिर गया। इस दौरान पुल पर नवाजिश निवासी बिलोचपुर, अमजद निवासी पुरबालियान और शहजाद निवासी हरचंदपुर जिला बागपत यूपी काम कर रहे थे। पुल के नहर में गिरते ही चीख-पुकार मच गई तुरंत नहर में गिरे तीनों मजदूरों को बचाने का काम शुरू कर दिया।

अन्य मजदूरों ने रस्सा नहर में फेंककर मजदूर अमजद और शहजाद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, मगर नवाजिश नहर के पानी के बहाव में आगे बह गया। उधर, मामले की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे गोताखोर प्रगट सिंह की टीम ने तलाशी अभियान भी चलाया, मगर नवाजिश का कोई सुराग नहीं लग पाया। वहीं मामले की सूचना पाकर डायल-112 और थाना केयूके पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक हादसा पुल को संभाल रही हाइड्रा क्रेन का कंप्रेसर फटने से हुआ। क्रेन ने पुल को संभाला हुआ था, मगर प्रेसर फटते ही पुल नहर में गिर गया।

फोटो 29 व 30

ज्यादा वजन के कारण गिरा पुल

प्रत्यक्षदर्शी साजिद ने बताया कि ज्यादा वजन और लंबाई होने के कारण पुल लचक गया और नहर में गिर गया। इसमें पुल पर काम कर रहा उसका भतीजा नवाजिश नहर में बह गया। वहीं अरशद खान ने आरोप लगाया ठेकेदार ने पुल की सपोर्ट को नहीं लगाने दिया। वे ठेकेदार से सपोर्ट लगाने की बात कह रहे थे। सपोर्ट न लगने से पुल नहर में गिर गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच : दिनेश कुमार

थाना केयूके प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। पुल गिरने से नहर में बहे नवाजिश की खोज की जा रही है। हादसे में दो और लोग नहर में गिरे थे। उनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। हादसा कैसे और किसकी लापरवाही से हुआ, पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]
Kurukshetra News: हाइड्रा क्रेन का कंप्रेसर फटने से लोहे का निर्माणाधीन पुल एसवाईएल नहर में गिरा

Rohtak News: रात के तापमान में आएगी गिरावट  Latest Haryana News

Rohtak News: रात के तापमान में आएगी गिरावट Latest Haryana News

Ambala News: जंगल से अज्ञात ने काटे खैर के 60 पेड़ Latest Haryana News

Ambala News: जंगल से अज्ञात ने काटे खैर के 60 पेड़ Latest Haryana News