{“_id”:”67a7b5b953d358b8190c9dcc”,”slug”:”information-given-to-volunteers-about-the-objectives-and-goals-of-nss-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-131132-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: स्वयंसेवकों को एनएसएस के उद्देश्यों और लक्ष्यों के बारे में दी जानकारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। एनएसएस शिविर का उद्घाटन करने के दौरान मुख्यातिथि सहित अन्य सदस्य। संवाद
कुरुक्षेत्र। भगवान परशुराम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्यातिथि कुवि एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आनंद कुमार ने किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को एनएसएस के उद्देश्यों, लक्ष्यों और समाज में इसके योगदान के बारे में विस्तार से बताया। प्रो. ऑफिसर वासवदत्ता ने बताया कि शिविर का मुख्य थीम यूथ फॉर माय भारत और डिजिटल लिटरेसी रखा गया है, जिसके अंतर्गत स्वयंसेवकों को समाज सेवा, डिजिटल जागरूकता और व्यक्तिगत विकास से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
Trending Videos
दूसरे सत्र में स्वयंसेवकों को फर्स्ट एड ट्रेनिंग और सीपीआर (हृदय पुनर्जीवन प्रक्रिया) की उपयोगिता पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें सिखाया गया कि आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार कैसे किया जाए और जीवन रक्षा तकनीकों को कैसे अपनाया जाए। इस मौके पर डॉ. सुषमा वशिष्ठ सहित विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन स्वयं सेविका निशा द्वारा किया गया।
[ad_2]
Kurukshetra News: स्वयंसेवकों को एनएसएस के उद्देश्यों और लक्ष्यों के बारे में दी जानकारी