in

Kurukshetra News: स्वतंत्रता दिवस पर रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन और ग्लाइडर उड़ाने पर रोक Latest Haryana News

[ad_1]


कुरुक्षेत्र। स्वतंत्रता दिवस को लेकर वाहनों की जांच करते पुलिस कर्मी।

कुरुक्षेत्र। स्वतंत्रता दिवस पर जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा है। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के आदेश दिए गए। 15 अगस्त को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ध्वजारोहण करेंगे। आयोजन स्थल पर ड्रोन और ग्लाइडर उड़ाने पर रोक लगाई गई है।

Trending Videos

पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि आयोजन स्थल के आसपास की सुरक्षा के लिए पीसीआर व चीता राइडरों को तैनात किया गया है। आयोजन स्थल पर प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। होटल, धर्मशाला और यात्री निवास के संचालक आगंतुक का पूरा ब्योरा मोबाइल नंबर और पते के साथ दर्ज करें। बाहरी इलाके से आए अजनबी लोगों की जांच करके पर्चे अजनबी काटे जा रहे हैं। बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, ढाबा, सार्वजनिक स्थान व भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है।

बताया कि आयोजन स्थल पर सभी वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा किया जाए। कोई भी वाहन रास्ते और भीड़भाड़ वाली जगह पर खड़ा नहीं होना चाहिए। जिला पुलिस के कर्मी दिन-रात की शिफ्टों में ड्यूटी पर तैनात है। जिले में कई स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच चल रही है। बॉर्डर से सटे गांव और इलाके में विशेष निगरानी रखी जा रही है। नागरिकों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

ड्रोन और ग्लाइडर उड़ाने पर रोक

पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर आयोजन स्थल व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन व ग्लाइडर उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। आयोजन स्थल क्षेत्र को 187 (धारा 144) के तहत रेड जोन घोषित कर ड्रोन अधिनियम की धारा 24 लगाई गई है। इस दौरान कोई व्यक्ति इन आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

[ad_2]
Kurukshetra News: स्वतंत्रता दिवस पर रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन और ग्लाइडर उड़ाने पर रोक

Kurukshetra News: नासा का भ्रमण कराने का झांसा देकर ठगे 22 लाख Latest Haryana News

Kurukshetra News: नासा का भ्रमण कराने का झांसा देकर ठगे 22 लाख Latest Haryana News

Rohtak News: बम निरोधक दस्ते ने की बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर जांच  Latest Haryana News

Rohtak News: बम निरोधक दस्ते ने की बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर जांच Latest Haryana News