{“_id”:”675c9d665d0652c8860bfa84″,”slug”:”three-accused-of-smuggling-smack-arrested-sent-to-jail-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1006-128407-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: स्मैक की तस्करी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खादर क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था दुरुस्त करने मांग करते सपा कार्यकर्ता स्रोत स्वयं
हस्तिनापुर। खादर क्षेत्र में लंबे समय से बसों का संचालन पूरी तरह बंद है। इससे खादर क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए सपा के प्रदेश सचिव ने जिलाधिकारी से मिलकर खादर क्षेत्र में बसों के संचालन की मांग की है।
Trending Videos
सपा के प्रदेश सचिव सुदेशपाल, शुभम लोहिया सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी दीपक मीणा को बताया कि रामराज से मुख्य मार्ग पर बसे गांव तारापुर, तालमनगर, बामनौली, लतीफपुर, झडाका, रठौरा खुर्द, फाजलपुर, बस्तौरा नारंग, मखदूमपुर, किशोरपुर, चेतावाला खादर क्षेत्र को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित हैं। इन गांवों में 15 वर्षों से अधिक समय से यातायात के लिए बसों की कोई व्यवस्था नहीं है।
खादर क्षेत्र में कोई राजकीय इंटर काॅलेज या डिग्री कॉलेज भी नहीं है। क्षेत्र के युवक-युवतियों को उच्च शिक्षा के लिए शहरों में जाना पड़ता है। परंतु परिवहन की व्यवस्था न होने के कारण उनकी पढ़ाई बीच में छूट जाती है। इसकी वजह से क्षेत्र के बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी दीपक मीणा से मांग कि रामराज से लेकर खादर क्षेत्र से हस्तिनापुर तक बसों का संचालन कराने की मांग की।
[ad_2]
Kurukshetra News: स्मैक की तस्करी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे