in

Kurukshetra News: सामान की खरीद-फरोख्त का झांसा देकर ठगे 40.82 लाख Latest Haryana News

Kurukshetra News: सामान की खरीद-फरोख्त का झांसा देकर ठगे 40.82 लाख Latest Haryana News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। ठग ने लोहे की वायर की खरीद-फरोख्त का झांसा देकर फर्म संचालक के साथ 40.82 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आरोपी ने संचालक को 70 टन सामान भेजने का आश्वासन दिया था।

Trending Videos

थाना साइबर में दर्ज शिकायत में सुशील कुमार निवासी पिहोवा ने बताया कि उसके फेसबुक आईडी पर छह-सात दिसंबर को एक विज्ञापन आया। उसने उस विज्ञापन को देखकर व्यापार करने के लिए दिए गए नंबर पर कॉल की। बातचीत में कंपनी के प्रबंधक ने उसे 53 हजार रुपये प्रति टन के अनुसार सामान फरीदाबाद तक की पहुंचाने का आश्वासन दिया।

उसने प्रबंधक से उसकी ई-मेल आईडी लेकर सामान भेजने का फार्म भरकर भेज दिया। उसने उस कंपनी को करीब 63 टन माल का ऑर्डर कर दिया था। इस ऑर्डर के बाद प्रबंधन ने उससे एक बार में 40 टन माल भेजने की बात कही और उसका बिल भेज दिया। उसने उस माल का 21.20 लाख रुपये का भुगतान 11 दिसंबर को कर दिया था। अगले दिन प्रबंधन ने उसे 40 की बजाय 70 टन का ऑर्डर देने पर कंपनी की ओर से 3.75 फीसदी छूट देने का आश्वासन दिया।

इस पर उसने और 30 टन माल का ऑर्डर कर दिया। इसका भुगतान करीब 14.52 लाख रुपये चेक के जरिए कर दिया। अगले दिन दोबारा और 10 टन माल बुक कराने का आग्रह किया ताकि 40-40 टन की दो गाड़ियां उस तक पहुंच जाएं। उसने 16 दिसंबर को करीब 5.10 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए भेज दिए, मगर आरोपी ने उसका माल नहीं भेजा। उसने उसके नंबर पर बातचीत करनी चाही तो उसका नंबर बंद आया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

[ad_2]
Kurukshetra News: सामान की खरीद-फरोख्त का झांसा देकर ठगे 40.82 लाख

Kurukshetra News: बारना गांव में खोदाई के दौरान मिला कंकाल Latest Haryana News

Kurukshetra News: बारना गांव में खोदाई के दौरान मिला कंकाल Latest Haryana News

किसान आंदोलन : गांव-गांव बनाई जाएंगी कमेटियां और तेज होगा आंदोलन Latest Haryana News

किसान आंदोलन : गांव-गांव बनाई जाएंगी कमेटियां और तेज होगा आंदोलन Latest Haryana News