[ad_1]
कुरुक्षेत्र। साई की आवासीय योजना के लिए ट्रायल देने पहुंचने खिलाड़ी। विज्ञप्ति
– फोटो : naushera
कुरुक्षेत्र। भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से हॉकी आवासीय योजना के तहत खिलाड़ियों को रखा जाएगा, जिसके लिए मंगलवार को द्रोणाचार्य स्टेडियम में अलग-अलग राज्यों से हॉकी के 104 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। हॉकी कोच नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कि साई के सहायक निदेशक एवं इंचार्ज बाबू राम रावल के मार्गदर्शन में चार से छह फरवरी तक चलने वाली हॉकी आवासीय योजना के लिए ट्रायल प्रक्रिया शुरू हुई। ट्रायल प्रक्रिया में 104 खिलाड़ियों ने भाग लिया और साई के सेवानिवृत चीफ हॉकी कोच गुरविंद्र कोच व हॉकी कोच सोहन लाल, हॉकी कोच साहिल ने सामान्य फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया। उन्होंने कहा कि साई की आवासीय योजना के तहत एक जनवरी 2010 की जन्म तिथि वाले खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए बुलाया गया था। जो खिलाड़ी साई द्वारा निर्धारित मापदंडों और टेस्ट में उत्तीर्ण रहेगा उस खिलाड़ी का साई आवासीय योजना के लिए चयन किया जाएगा।
[ad_2]
Kurukshetra News: साई की आवासीय योजना के लिए ट्रायल देने के लिए पहुंचे 104 खिलाड़ी