[ad_1]
कुरुक्षेत्र। जिले में सड़क हादसे रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने होंगे। इसके लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग पर ब्लैक स्पॉट पर नजर रखनी होगी साथ ही स्कूलों में रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक करने के लिए क्विज प्रतियोगिताएं करानी होंगी। यह बात उपायुक्त सुशील सारवान ने बुधवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित रोड सेफ्टी की बैठक में कही। इससे पहले आरटीए विभाग के अधिकारी जोगिंद्र सिंह व सुनील कुमार ने पावर प्रेजेंटेशन के जरिए रोड सेफ्टी के तमाम एजेंडों पर प्रकाश डाला। विभिन्न विभागों ने रोड सेफ्टी को लेकर किए गए प्रबंधों की जानकारी दी।
उपायुक्त ने बताया कि पुलिस विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एनएच-44 खानपुर कोलियां के नजदीक वर्ष 2024 में नौ सड़क हादसों में सात मौत, नौ गजा पीर पर तीन हादसों में दो मौत और पिपली लघु चिड़ियाघर पर दो हादसों में एक की मौत हुई है। इसलिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने के लिए आवश्यक प्रबंध तुरंत किए जाएं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर बच्चों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक करने के साथ क्विज प्रतियोगिताएं कराई जाएं।
ओवरलोडेड वाहनों पर किया एक करोड़ का जुर्माना
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि आरटीए विभाग ने जुलाई माह में 255 ओवरलोडेड वाहनों के चालान किए। इनके चालकों से एक करोड़ चार लाख एक हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं, पुलिस ने जुलाई में कुल 7,110 चालान करके एक करोड़ पांच लाख 73,800 रुपये का जुर्माना किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच स्कूल बसों के चालान भी किए गए।
बगैर हेलमेट के सबसे ज्यादा चालान
बताया कि यातायात पुलिस ने ओवर स्पीड के 765 चालान, बिना हेलमेट के 1709 चालान, बिना सीट बेल्ट के 404 चालान, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग करने पर 34 चालान, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 49 चालान व लेन चेंज के 1325 चालान किए गए। इसके अलावा ट्रिपल राइडिंग 279 चालान, गलत साइड ड्राइविंग के 262 चालान, गलत पार्किंग के 1130 चालान, ब्लैक फिल्म ग्लास के 28 चालान, एचएसआरपी 1114 चालान और अनाधिकृत रूप से लाल व नीली बत्ती के प्रयोग करने पर 26 चालान किए गए।
[ad_2]
Kurukshetra News: सड़क हादसे रोकने के लिए करने होंगे पुख्ता इंतजाम