[ad_1]
कुरुक्षेत्र। श्री जयराम विद्यापीठ में श्री गणेश महोत्सव के चलते प्रतिदिन आचार्य प. प्रतीक शर्मा, प. पंकज पुजारी, ब्रह्मचारियों एवं वेद पाठियों द्वारा भगवान श्री गणेश की पूजा एवं आरती की जा रही है। श्री गणेश महोत्सव में शामिल होने के लिए विद्यापीठ में से श्रद्धालु पहुंचे रहे हैं।
सोमवार को भी दिल्ली से आए श्रद्धालुओं ने यजमान के तौर पर पूजन करने के उपरांत भगवान श्री गणेश को नारियल एवं विभिन्न मेवों का भोग लगाया। उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन पूजन एवं आरती में कई प्रकार के व्यंजनों का भोग भगवान श्री गणेश को लगाया जा रहा है। भोग लगाने के उपरांत प्रसाद वितरित किया जाता है।
[ad_2]
Kurukshetra News: श्री जयराम विद्यापीठ में दिल्ली के श्रद्धालुओं ने किया पूजन