{“_id”:”67a5117ce02f8fa7220f25d2″,”slug”:”sugar-mill-workers-will-get-the-benefit-of-exgratia-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1005-131045-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: शुगर मिल कर्मियों को मिलेगा एक्सग्रेसिया का लाभ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। अधिकारियोे की बैठक लेती उपायुक्त नेहा सिंह। विज्ञप्ति
शाहाबाद। सहकारी चीनी मिल के कर्मचारियों को सरकार की तर्ज पर एक्स ग्रेसिया नियम 2019 का फायदा मिलेगा। इस मुद्दे पर शाहाबाद सहकारी चीनी मिल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में मोहर लगा दी गई है।
Trending Videos
दो अन्य मामलों पर भी सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की है। बैठक वीरवार को लघु सचिवालय में उपायुक्त नेहा सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शुगर मिल से संबंधित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सबसे अहम विषय चीनी मिलों के लिए हरियाणा सरकार की तर्ज पर बनाए गए एक्स ग्रेसिया नियम 2019 को अडॉप्ट करने पर सहमति व्यक्त की गई।
दॉ कुरुक्षेत्र केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड कुरुक्षेत्र से पिराई सत्र 2024-25 के लिए कैश क्रेडिट लिमिट बारे विषय पर भी सदस्यों ने अपनी मुहर लगाई है। बैठक में शाहबाद सहकारी चीनी मिल के 60 केएलपीडी एथनॉल प्लांट से बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसीएल डिपों तक एथनॉल ढुलाई ट्रांस्पोर्ट व अन्य विषयों पर निर्णय ले लिया गया है। संवाद
[ad_2]
Kurukshetra News: शुगर मिल कर्मियों को मिलेगा एक्सग्रेसिया का लाभ