{“_id”:”67fc1d633c41e47ec10ed855″,”slug”:”emphasis-on-improving-cleanliness-ranking-of-the-city-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1005-134175-2025-04-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: शहर की स्वच्छता रैंकिग सुधारने पर जोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Trending Videos
#
कुरुक्षेत्र। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अधिकारियों को निरंतर अपने प्रयास जारी रखने होंगे। इसके लिए आम नागरिक के सहयोग की भी निहायत जरूरत होगी। सभी के साझे प्रयास से ही स्वच्छ भारत सर्वेक्षण की रैंकिंग में सुधार होगा। ये दिशा-निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट ने एसडीएम को दिए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से थानेसर को स्वच्छ बनाने के लिए सराहनीय प्रयास किए गए और पूरे शहर में स्वच्छता अभियान का असर देखने को मिला। इसके लिए नगर परिषद थानेसर के अधिकारी, कर्मचारी और पूरी टीम बधाई के पात्र है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: शहर की स्वच्छता रैंकिग सुधारने पर जोर