[ad_1]
कुरुक्षेत्र। ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस असीम हाल निवासी चंडीगढ़ समेत दो आरोपियों को पकड़ चुकी है। थाना केयूके में 30 जून को दर्ज शिकायत में शुभम चौहान निवासी अमीन ने बताया था कि आरोपी गुरी ने उसे 36 लाख रुपये में ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए इकरारनामा किया था। उसकी बातों में आकर उसने 23 फरवरी को उसने 36 लाख रुपये आढ़ती के पास बतौर जमानत रख दिए थे। उसके बाद आरोपी ने उसे बताया था कि अभी वह उसे विदेश नहीं भेज पाएगा, मगर चार मार्च को आरोपी ने उसे अचानक दिल्ली बुलाकर ऑस्ट्रेलिया का वीजा व टिकट दी थी। विश्वास होने पर आरोपी आढ़ती के पास रखे 35 लाख रुपये ले गए थे।
आरोपी ने उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात कहकर मुंबई भेज दिया था। आरोपी ने आश्वासन दिया था कि यहां से उसे ऑस्ट्रेलिया का वीजा और टिकट मिलेगी, मगर उसने उसे ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा था। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आर्थिक अपराध शाखा ने करते हुए 13 जुलाई को आरोपी मंजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 1.40 लाख रुपये, थार गाड़ी तथा मोबाइल बरामद करके अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया था। आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दूसरे आरोपी असीम को प्रोडक्शन वारंट गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Kurukshetra News: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार