[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Tue, 13 Aug 2024 04:04 AM IST
पिपली । पिपली चौक से लाडवा रोड के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 26 करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी, लेकिन अधिकारी कार्य शुरू नहीं करवा सके। इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। इस रोड पर बने गहरे गड्ढ़ों मेंं पानी भरने से हादसे बढ़ गए हैं।
वहीं बारिश से सड़क पर हुए जलभराव से आसपास के दुकानदारों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दुकानों पर कारोबार ठप हो चुका है और दूषित पानी से बीमारी फैलने की भी आशंका बन गई है। स्थिति गंभीर होने पर अधिकारी मौसम साफ होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का दावा कर रहे हैं जबकि आसपास के दुकानदारों व राहगीरों की मानें तो यहां सड़क की खस्ताहाल व जलभराव की समस्या वर्षों पुरानी है। लोगों के मुताबिक अनेक हादसे होने के बाद भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गयाहै। उधर संबंधित विभाग के एसडीओ धर्मबीर आर्य का कहना है कि पानी निकालने के लिए टैंकर लगा दिया है और सड़क को दुरुस्त करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया की इस सडक़ व नाले के निर्माण के लिए करीब 26 करोड़ मंजूर हो चुके हैं। जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
[ad_2]
Kurukshetra News: लाडवा रोड का निर्माण नहीं होने से बढ़ रहे हादसे