कुरुक्षेत्र। रास कला मंच की ओर से शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में डोनर फाउंडेशन को सम्मानित किया गया। यह आयोजन गीता ज्ञान संस्थानम् में रामायण उत्सव के अवसर पर किया गया। रास कला मंच सफीदों के बैनर तले रामायण उत्सव के निर्माता निर्देशक रवि मोहन ने यह सम्मान दिया।
निर्देशक रवि मोहन ने बताया कि वास्तव में डोनर फाउंडेशन पिछले 20 सालों से समाज को अवेयरनेस करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिसके तहत बाल मजदूरी करने वाले बच्चों एवं सड़कों और चौराहों पर 13 साल से कम उम्र के भीख मांगने वाले लड़के और लड़कियों को पढ़ाई और स्कूल से जुड़ने के लिए प्रेरित करने का काम कर रही है। ऐसे में बच्चों के भविष्य को सुधारने का काम डोनर फाउंडेशन कर रही है, जो समाज के लिए बेहद आवश्यक है। समाज सुधारक डोनर फाउंडेशन के संरक्षक रजनीश गुप्ता एवं चेयरमैन डॉ. वीणा गुप्ता को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया है।