[ad_1]
कुरुक्षेत्र। यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल। संवाद
कुरुक्षेत्र। यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाओं से तीन मंजिला भवन बनेगा, जो कि 6.28 करोड़ की लागत से तैयार होगा। भवन के लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया गया, जल्द ही निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इसमें 11 कक्षा कक्ष बनाए जाएंगे, जो पूरी तरह से अत्याधुनिक बनाए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को डिजिटल और बदलती तकनीक के साथ जोड़ा जा सके।
तीन मंजिला भवन में 11 कक्षा कक्षा सहित फिजिक्स लैब, केमिस्ट्री लैब, म्यूजिक एंड डांस लैब, जियोग्राफी लैब, होम साइंस लैब, कंप्यूटर लैब और बायो लैब को भूतल पर बनाया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को विषय से संबंधित प्रैक्टिकल जानकारी लेने में आसानी होगी, जिससे कौशल रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी। इसी के साथ 150 सीट का एग्जामिनेशन हॉल बनाया जाएगा, जो कि भू तल पर होगा तथा दो स्टेयर्स केस के साथ लिफ्ट भी लगाई जाएगी।
नए भवन में स्टाफ कक्ष के साथ विद्यार्थियों के लिए आराम कक्ष भी बनाया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी बीमार होने पर आराम कर सकेंगे। और प्रत्येक तल पर बाथरूम बनाए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को सुविधा रहे। पूरा भवन अत्याधुनिक तरीके से बनाया जाएगा। निर्माण कार्य को लेकर पत्राचार प्रक्रिया जारी है। पूरी होने पर निर्माण शुरु कर दिया जाएगा। यह भवन स्कूल के मुख्य द्वार से प्रवेश करने पर आने वाले सामने के लोन में बनाया जाएगा। निर्माण शाखा के एक्सईन पंकज शर्मा का कहना है कि स्कूल में बनाए जाने वाले भवन के मानचित्र और एस्टीमेट तैयार कर लिए गए हैं। कुलपति की मंजूरी के बाद सेक्टरी से मंजूरी मिलने पर निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। करीब एक वर्ष में ये भवन बनकर तैयार हो जाएगा।
विद्यार्थियों को मिलेगी सहूलियत : डॉ. सुखविंद्र
प्राचार्य डॉ. सुखविंद्र सिंह का कहना है कि विद्यालय में बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए संस्थान को भवन बनाने का प्रोपोजल भेजा गया था, जिसमें विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल ज्ञान के लिए अत्याधुनिक लैब और कक्षा कक्ष होंगे। हर कक्षा का नए सत्र से एक सेक्शन बढ़ाने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए भवन मूलभूत सुविधा है। भवन निर्माण होने पर कई विद्यार्थियों को दाखिला और पढ़ाई के लिए अच्छी सहूलियत मिलेगी।
[ad_2]
Kurukshetra News: यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल को मिलेगा अत्याधुनिक तीन मंजिला भवन, खर्च होंगे 6.28 करोड़