in

Kurukshetra News: मौसम में बदलाव से बढ़ी ठंडक, आज राहत मिलने के आसार Latest Haryana News

Kurukshetra News: मौसम में बदलाव से बढ़ी ठंडक, आज राहत मिलने के आसार Latest Haryana News

[ad_1]


कुरुक्षेत्र।हल्की धूप के बीच ब्रह्मसरोवर तट पर घूमते पर्यटक। संवाद

कुरुक्षेत्र। मौसम में बदलाव लगातार जारी है। कभी बादल तो कभी बूंदाबांदी के चलते ठंडक फिर बढ़ रही है। शीतलहर भी ज्यों की त्यों चल रही है, जो ठंडक का और भी एहसास कराने लगी है। सप्ताह भर तक मौसम में बदलाव का दौर जारी रहने की संभावना जताई जा रही है जबकि बुधवार को भी पूरे दिन कभी बादल तो कभी हल्की धूप निकलने का सिलसिला चलता रहा।

Trending Videos

जहां सुबह-शाम तेज ठंड होने लगी है तो वहीं पिछले तीन दिनों से अल सुबह हल्का कोहरा भी पड़ रहा है। हालांकि धूप खिलने के बाद कोहरे से राहत मिलने लगी लेकिन दिन भर ठंडी हवाओं व बादलों के चलते धूप का भी खास असर नहीं पड़ रहा। हालांकि माना जा रहा है कि वीरवार को कुछ राहत मिलेगी। उधर फिर से ठंडक बढ़ने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। उनका मानना है कि ठंडक से गेहूं की फसल में बंपर पैदावार होगी। अभी पूरे फरवरी तक ठंड की जरूरत है। एक सप्ताह पहले अचानक बढ़ी गर्मी से किसानों की चिंता बढ़ गई थी तो वहीं कृषि वैज्ञानिक भी चिंता जताने लगे थे। कृषि उपनिदेशक डॉ कर्मचंद का कहना है कि ठंडक बढ़ने से गेहूं की पैदावार भी बढ़ेगी।

ठंडक में गेहूं की फसल में फुटाव अधिक होता है तो गेहूं की निकासी की संभावना भी बढ़ जाती है। पिछले सप्ताह की तरह अभी गर्मी हुई तो उत्पादन पर असर पड़ सकता है लेकिन अभी मौसम में बदलाव का दौर जारी रहने की ही संभावना है।

[ad_2]
Kurukshetra News: मौसम में बदलाव से बढ़ी ठंडक, आज राहत मिलने के आसार

Kurukshetra News: छह केंद्रों पर सफलता पूर्वक संपन्न हुई सुपर 100 स्तर-एक की परीक्षा Latest Haryana News

Kurukshetra News: छह केंद्रों पर सफलता पूर्वक संपन्न हुई सुपर 100 स्तर-एक की परीक्षा Latest Haryana News

Karnal News: पंचायती जमीन में काटी अवैध काॅलोनी कराई कब्जा मुक्त Latest Haryana News

Karnal News: पंचायती जमीन में काटी अवैध काॅलोनी कराई कब्जा मुक्त Latest Haryana News