[ad_1]
लाडवा। शिविर में महिला को दवाई वितरित करती चिकित्सक। विज्ञप्ति
लाडवा। सांसद नवीन जिंदल द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट चलवाई जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत ये मोबाइल मेडिकल यूनिट पूरे क्षेत्र के गांवों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा रही है। मोबाइल मेडिकल यूनिट शुक्रवार को गांव बजीदपुर पहुंची। 77 मरीजों को परामर्श और जांच के बाद निशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं व 15 लोगों के रक्त एवं यूरिन के टेस्ट भी किए गए।
फाउंडेशन द्वारा संचालित इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में, एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा परामर्श और जांच के बाद निशुल्क दवाइयां वितरित की जाती हैं। साथ ही मौके पर रक्त और यूरिन के टेस्ट भी किये जाते हैं। संसदीय क्षेत्र के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद जिंदल ने क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोबाइल मेडिकल यूनिटों की शुरुआत की है।
[ad_2]
Kurukshetra News: मोबाइल मेडिकल युनिट द्वारा 77 मरीजों को दी गई स्वास्थ्य सेवाएं