in

Kurukshetra News: मोनो एक्टिंग में खुशी और नृत्य प्रतियोगिता में उदीक्षा प्रथम Latest Haryana News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड आनर्स स्टडीज द्वारा ऑडिटोरियम में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके दूसरे दिन मोनो एक्टिंग, नृत्य, गायन सहित अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं कराई गईं। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तथा शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

Trending Videos

युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला ने बताया कि मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता में छात्रा खुशी अग्निहोत्री ने पहला स्थान प्राप्त किया और अंकुश दूसरे स्थान पर रहा। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में उदीक्षा ने पहला स्थान प्राप्त किया, इना कोहली ने दूसरा तथा अंकिता व निशा रानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि गायन प्रतियोगिता में हिमानी कांबोज ने पहला, दिवी त्रिपाठी ने दूसरा तथा मोहित शर्मा व आर्यन ने तीसरा स्थान हासिल किया। वाद्ययंत्र बजाने में छात्र विशाल विजेता रहा।

मुख्य अतिथि छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने कहा कि प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास एवं तार्किक विकास में सहायक है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, संयम, अनुशासन एवं नेतृत्व गुणों को विकास होता है, जिससे वह एक अच्छा नागरिक बनकर अपने समाज एवं राष्ट्र हित में योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं विद्यार्थी में अंतर्निहित शक्तियों, कुशलताओं एवं गुणों का विकास करती है जिनसे वह अपने जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल होता है।

आईआईएचएस संस्थान की प्राचार्या प्रो. रीटा दलाल ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। ऐसे ही जीवन में कड़ा परिश्रम करने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रो. अनीता दुआ, प्रो. कुसुम लता, प्रो. पूनम कुमारी, डॉ. जिम्मी शर्मा सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

[ad_2]
Kurukshetra News: मोनो एक्टिंग में खुशी और नृत्य प्रतियोगिता में उदीक्षा प्रथम

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 12 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates

Chandigarh News: दिवाली और गुरु पर्व पर सिर्फ दो घंटे ही जला सकेंगे पटाखे, वो भी सिर्फ ”ग्रीन” Chandigarh News Updates