{“_id”:”679539249e01ca6aa80bd62f”,”slug”:”fair-and-exhibition-will-be-the-attraction-of-international-saraswati-mahotsav-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1005-130523-2025-01-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: मेला तथा प्रदर्शनी रहेगी अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आकर्षण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
पिहोवा। बैठक लेते हुए भाजपा नेता जयभगवान शर्मा। विज्ञप्ति – फोटो : mathura
पिहोवा। सरस्वती महोत्सव 29 जनवरी से आरंभ किया जाएगा। पहली बार यह महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की तर्ज पर मनाया जाएगा। महोत्सव के दौरान वैश्विक गीता पाठ की तर्ज पर सरस्वती वंदना का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया है, जिसमें हजारों स्कूली विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त 21 कुंडीय हवन में आहुतियां भी डाली जाएंगी, जिसमें आमलोग भी शामिल होंगे। भाजपा नेता जय भगवान शर्मा ने शनिवार को बीडीपीओ हॉल बैठक में प्रशासन के अधिकारियों तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने महोत्सव के लिए विस्तार से चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अमन कुमार ने की।
Trending Videos
भाजपा नेता ने कहा कि सरस्वती महोत्सव से पूरे विश्व को देश की प्राचीन संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलता है। पवित्र नदी सरस्वती के किनारे ही पूरे विश्व को संस्कृति, शिक्षा और वेदों का ज्ञान मिला है। ऐसी पवित्र नदी के तट पर अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन होना नगर वासियों के लिए एक बहुत बड़ा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाना है। विशेष तौर पर सफाई अभियान चलाकर शहर को सुंदर एवं आकर्षक बनाना है।
उन्होंने कहा कि महोत्सव में 100 स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें से 50 स्टाॅल सरस मेले के लिए, 15 स्टॉल प्रदर्शनी के लिए, 10 स्टॉल खाने-पीने की वस्तुओं के लिए तथा 25 स्टॉल अन्य दुकानदारों के लिए लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तीर्थ स्थल पर 10 दुकानदार वो भी आ सकते हैं, जो जिले कुरुक्षेत्र से जुड़े हैं। महोत्सव में सातों दिन विभिन्न भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सांय को प्रसिद्ध गायकों द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा इसके पश्चात महाआरती की जाएगी। सरस्वती तीर्थ को भव्य और सुंदर बनाने के लिए आरती स्थल का निर्माण तीर्थ के पूर्वी व उत्तर भाग में किया जाएगा ताकि संपूर्ण घाट का सुंदर दृश्य व श्रद्धालुओं के लिए बैठने की जगह भी बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि महोत्सव चार फरवरी तक चलेगा, जिसमें सरस मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सरस्वती प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। बैठक में नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने बताया कि 29 जनवरी को अमावस्या का दिन रहेगा तो उन्होंने डीएसपी निर्मल सिंह को जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती तीर्थ पर आने के लिए श्रद्धालुओं के लिए रूट प्लान ट्रैफिक पुलिस तैयार करे ताकि आमजन को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और महोत्सव के दिनों विशेष तौर पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए ताकि महोत्सव में शामिल होने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। इसके अतिरिक्त यातायात के साधनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए और एक स्थल निर्धारित किया जाए।
[ad_2]
Kurukshetra News: मेला तथा प्रदर्शनी रहेगी अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आकर्षण