{“_id”:”67b8ba67d16d4885ef00cbb5″,”slug”:”former-sarpanch-ramkaran-malik-honored-muskan-for-winning-gold-medal-in-mtech-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1005-131722-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: मुस्कान को एमटेक में स्वर्ण पदक हासिल करने पर पूर्व सरपंच रामकरण मलिक ने किया सम्मानित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाबैन। एमटेक की परीक्षा में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली मुस्कान को सम्मानित करते पूर्व सरपंच राम – फोटो : मृतका नीलू का फाइल फोटो
बाबैन। महुवाखेड़ी गांव की छात्रा मुस्कान को एमटेक (जियोलॉजी) की परीक्षा में कुरुक्षेत्र युनिवर्सिटी से स्वर्ण पदक हासिल करने पर पूर्व सरपंच रामकरण मलिक द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का उज्ज्वल भविष्य होते हैं और हमारे गांव की बेटी मुस्कान की तरह लग्न और मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर बच्चे अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।
Trending Videos
मुस्कान का फुलमाला पहनाकर स्वागत किया तथा पूर्व सरपंच द्वारा 3100 रुपये देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। क्योंकि युवा आने वाले कल का भविष्य हैं। शिक्षा ग्रहण करके बच्चे उच्च पदों पर जाएं और अपने साथ अपने नगर और क्षेत्र का एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें तो वे बेटी मुस्कान की तरह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। इस मौके पर वकील महोम्मद, पूर्व सरपंच गुरमीत कलालमाजरा, पूर्व सरपंच नछत्तर सिंह नखरोजपुर, सरपंच राजेंद्र कंबोज, पूर्व सरपंच श्योराम, नैब सिंह, जसविंद्र सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Kurukshetra News: मुस्कान को एमटेक में स्वर्ण पदक हासिल करने पर पूर्व सरपंच रामकरण मलिक ने किया सम्मानित