{“_id”:”6765caaf28bd0584f20dd5c4″,”slug”:”jaideep-gupta-and-shweta-meena-of-nit-kurukshetra-stood-first-in-the-mixed-double-table-tennis-competition-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-128788-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: मिक्स डबल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एनआईटी कुरुक्षेत्र के जयदीप गुप्ता और श्वेता मीणा प्रथम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भिड़ते फैकल्टी सदस्य। संवाद
कुरुक्षेत्र। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र (एनआईटी) में ऑल इंडिया इंटर एनआईटी फैकल्टी और स्टाफ खेल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन आज शुक्रवार को हुआ। तीन दिवसीय टूर्नामेंट 22 दिसंबर तक चलेगा। इसमें बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल निदेशक प्रो. दिनेश राणा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस टूर्नामेंट में देशभर से लगभग 18 एनआईटी के करीब 200 कर्मचारी और स्टाफ प्रतिभागी होंगे।
Trending Videos
संस्थान निदेशक डॉ. बीवी रमना रेड्डी टूर्नामेंट की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने प्रतिभागी सदस्यों को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया तथा जीवन में एक खेल अवश्य खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। खेल एवं शारीरिक शिक्षा के इंचार्ज डॉ. पीसी तिवारी ने बताया कि मिक्स डबल प्रतियोगिता में एनआईटी कुरुक्षेत्र के जयदीप गुप्ता और श्वेता मीणा ने पहला स्थान हासिल किया, एनआईटी वारंगल से अजय पटेल और वसुधा ने दूसरा तथा एनआईटी रायपुर से श्याम प्रमाणिक और अल्फिया बानो ने तीसरा स्थान पाया। वहीं टेबल टेनिस महिला एकल प्रतियोगिता में एनआईटी कुरुक्षेत्र की श्वेता शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया, एनआईटी वारंगल की वसुधा ने दूसरा तथा एनआईटी कुरुक्षेत्र की श्वेता मीणा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
पुरुष जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में पहले सेमीफाइनल में एनआईटी कुरुक्षेत्र ने एनआईटी भोपाल को 3-2 के अंतर से हराया तथा दूसरे सेमीफाइनल में एनआईटी वारंगल की टीम ने एनआईटी रायपुर को 3-2 के अंतर से मात दी। वहीं पुरुष सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में पहले सेमीफाइनल में एनआईटी कुरुक्षेत्र के संदीप सूद 3-0 के अंतर से जीत पाए तथा दूसरे सेमीफाइनल में भी एनआईटी कुरुक्षेत्र के जयदीप गुप्ता ने 3-0 के अंतर से जीत प्राप्त की। इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. दीक्षित गर्ग ने भी विजेताओं को प्रोत्साहित किया।
कुरुक्षेत्र। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भिड़ते फैकल्टी सदस्य। संवाद
[ad_2]
Kurukshetra News: मिक्स डबल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एनआईटी कुरुक्षेत्र के जयदीप गुप्ता और श्वेता मीणा प्रथम