
[ad_1]
इस्माईलाबाद। दुकानदार के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित व कुलविंद्र कुमार उर्फ बिंदु निवासी लोटनी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल गंडासी बरामद हुई। पुलिस में दर्ज शिकायत में साहिल निवासी रोशनपुर जिला अंबाला ने बताया था कि लोटनी गांव के बस अड्डे पर उनकी हलवाई की दुकान पर उसका भाई गुरजैंट सिंह व पिता सुरेंद्र कुमार काम करते हैं। दो सितंबर की शाम गांव के ही रोहित, बिंदु, मोहित, बिट्टु व राजू दुकान पर आकर शराब पीने की जिद कर रहे थे। उसके भाई ने उनको दुकान बंद करने की बात कही तो आरोपियों ने उसके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी और गंडासी से हमला कर जख्मी कर दिया था। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी रोहित व कुलविंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
महिला के गले से झपटी चेन
पिहोवा। बस अड्डे के पास से एक व्यक्ति ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। महिला की चेन दो ताेले की थी, जिसकी कीमत 95 हजार रुपये आंकी गई है। थाना शहर में दर्ज शिकायत में मलकीत निवासी सेगा जिला कैथल ने बताया कि वह अपने मायके से अपने घर नीमवाला गांव जा रही थी। करीब एक बजे वह बस अड्डे पर उतर कर गुरुद्वारा के सामने वाले छोटे गेट से बाहर आ रही थी। इसी दौरान किसी ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
[ad_2]
Kurukshetra News: मारपीट करने के दो आरोपी गिरफ्तार