{“_id”:”676db57c840f815652055008″,”slug”:”part-time-teachers-submitted-memorandum-in-support-of-their-demands-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-129058-2024-12-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: मांगों के समर्थन में पार्ट टाइम शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। कुवि में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली को ज्ञापन सौंपते शिक्षक। संवाद
कुरुक्षेत्र। हरियाणा पार्ट टाइम टीचर एसोसिएशन के कुरुक्षेत्र विवि इकाई और चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद के पार्ट टाइम शिक्षकों ने वीरवार को मोहन लाल बड़ौली को मुख्यमंत्री नायब सैनी को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
Trending Videos
इसी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।
शिक्षकों की मांग है कि समान काम और समान वेतन और जॉब सिक्योरिटी को लेकर अपनी मांगों की गुहार लगाई गई। मुख्य मांगों को लेकर सभी पार्ट टाइम टीचर्स को 57,700 रुपए मासिक वेतन के साथ 12 महीने की लगातार सेवाएं देने बारे अवगत करवाया गया। हरियाणा के सभी यूनिवर्सिटीज में पार्ट टाइम टीचर्स 10-15 साल से लगे हुए हैं, जिनका मासिक वेतन बहुत ही कम है इसके साथ उनकी जो सेवाएं भी केवल 7-8 महीने तक ही ली जाती है, इसके बाद 3-4 महीने पहले ही उनको विश्वविद्यालय से रिलीव कर दिया जाता है। पार्ट टाइम टीचरों ने बताया की मौजूदा सरकार ने नई पॉलिसी लाकर कई विभागों के कर्मचारियों को 58 साल तक की जॉब सिक्योरिटी प्रदान की है, लेकिन इन लाभों से हमें वंचित रखा गया है और यह भी बताया की साल में सिर्फ आठ महीने ही वेतन मिलता है वो भी बेसिक सैलरी नहीं दी जाती, जो की क्लर्क से भी कम है। समान काम समान वेतन और जॉब सिक्योरिटी के लिए सरकार को पार्ट टाइम टीचर्स के लिए भी जॉब सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।
प्रदेश के अन्य विवि में सभी पार्ट टाइम टीचर्स सरकार की पॉलिसी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस मौके पर डॉ. आशा, नेहा, डॉ. निर्मल, डॉ. राजीव, डॉ. विनोद गावस्कर, डॉ. सुभाष, मोहित सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।प
[ad_2]
Kurukshetra News: मांगों के समर्थन में पार्ट टाइम शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन