[ad_1]
पिहोवा। व्याख्यान कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान शिक्षक एवं विद्यार्थी। संवाद
पिहोवा। डीएवी कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ की ओर से महिला सशक्तिकरण विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. सुमन लता ने बताया कि कार्यक्रम में कला संकाय के तीनों वर्षों के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर रही।
उन्होंने कहा कि किसी भी महिला सशक्तिकरण की शुरुआत घर से ही होती है। यदि लिंग भेद खत्म हो जाए तो हर महिला समाज में एक अच्छी सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ सकती है। महिलाएं कहीं भी किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं हैं। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सुमनलता ने बताया कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से महिला प्रकोष्ठ छात्राओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने के लिए प्रयास करता है। इस मौके पर परमजीत सिंह, मंच संचालक डॉ. ज्योति, प्रो. अनु, प्रो. अजय, प्रो. अंकित राठी, प्रो. रविंद्र कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Kurukshetra News: महिला सशक्तिकरण विषय पर किया मंथन