[ad_1]
कुरुक्षेत्र। 90 के दशक के मशहूर धारावाहिक महाभारत की द्रौपदी रूपा गांगुली और चंद्रकांता में क्रूर सिंह का अभिनय करने वाले अखिलेंद्र मिश्रा धर्मनगरी में सात अगस्त को अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे। अभिनेत्री रूपा गांगुली ने बंगाली, साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक कई अलग-अलग किरदार अदा किए हैं। बीआर चोपड़ा की महाभारत में द्रोपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली को लोग काफी पसंद करते हैं। वहीं दूरदर्शन के मशहूर शो चंद्रकांता में अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने क्रूर सिंह का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी।ये मशहूर कलाकार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में होने वाले सातवें हरियाणा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पर पहुंचेंगे और जीवन के अनुभवों को भी साझा करेंगे।
रूपा गांगुली 1970 से लेकर वर्तमान तक सिनेमा जगत में हुए बदलाव पर चर्चा करेगी तो वहीं अखिलेंद्र मिश्रा अभिनय, अभिनेता और अध्यात्म पुस्तक पर अपने विचार रखेंगे। इस दौरान मुख्यातिथि के तौर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा सहित शाहरुख खान की को-स्टार शिखा मल्होत्रा और मशहूर अभिनेत्री और पूर्व सांसद मुनमुन सेन भी शामिल होंगे, जो कि अपने फिल्मी दुनिया के अनुभवों को साझा करेंगे। सात से 11 अगस्त तक पांच दिन तक चलने वाले फिल्म महोत्सव में कईं कलाकार एवं फिल्मी जगत के कलाकार पहुंचेंगे।
डीवाईसीए निदेशक प्रो. विवेक चावला एवं धर्मेंद्र डांगी ने बताया कि फिल्म महोत्सव में 16 देशों की 19 भाषाओं की फीचर फिल्म, लघु फिल्म, एनीमेशन, वृत्तचित्र, संगीत वीडियो आदि सहित 75 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। महोत्सव में भारत, स्पेन, ईरान, मैक्सिको, मिस्र, स्विट्जरलैंड, वियतनाम, अमेरिका, बांग्लादेश, मोरक्को, जर्मनी, नेपाल, फ्रांस आदि देशों की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। पांच दिवसीय फिल्म महोत्सव में मुनमुन सेन, शिखा मल्होत्रा, मुनमुन सेन, श्रुति उलफत, अवतार गिल, राजेंद्र गुप्ता, यशपाल शर्मा, दीपिका सिंह, राखी लोचन, राइमा सेन, योगराज सिंह, अजय हुड्डा, ईशा शर्मा, सुनील चितकारा सहित अन्य कलाकार शिरकत करेंगे।
फिल्मों से विद्यार्थियों की लेखनी और अभिनय में आएगा निखार
लोक संपर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि फिल्म महोत्सव में फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियां दस्तक देंगी, जो अपने अनुभवों को भी साझा करेंगे। जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्यार्थी और शिक्षक खासतौर पर महोत्सव में भूमिका निभाएंगे। इससे विद्यार्थियों को संवाद लेखन, कहानी लेखन, पटकथा लेखन, डॉयलाग, अभिनय सहित अन्य फिल्म जगत की बारीकियों को सीखने का लाभ मिलेगा।
बॉक्स
दिन के अनुसार कलाकारों की प्रस्तुति
सात अगस्त
आठ अगस्त
नौ अगस्त
10 अगस्त
11 अगस्त
[ad_2]
Kurukshetra News: महाभारत की द्रौपदी और चंद्रकांता के क्रूर सिंह धर्मनगरी में बिखेरेंगे अभिनय का जलवा