{“_id”:”678c11b15e78ece2fd083baa”,”slug”:”enthusiasm-among-devotees-to-take-bath-in-mahakumbh-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-130188-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं में उमड़ा उत्साह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। टैक्सी स्टैंड पर खड़ी टूर एंड ट्रैवल की गाड़ियां। संवाद।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
कुरुक्षेत्र। प्रयागराज महाकुंभ का असर धर्मनगरी में खूब देखा जा रहा है, यहां के श्रद्धालुओं में महाकुंभ के दर्शन व स्नान करने के लिए उत्साह बना हुआ है। अभी तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जा चुके हैं जबकि बड़े स्तर पर श्रद्धालु अलग-अलग समय पर महाकुंभ में स्नान करने की योजना तैयार कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं के इस उत्साह का अंदाजा टूर एवं ट्रैवल एजेंसियों के वाहनों की हो रही बुकिंग से ही लगाया जा सकता है। जहां विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की ओर से श्रद्धालुओं को महाकुंभ ले जाने की व्यवस्था की हुई है और श्रद्धालु जत्थों के रूप में वहां पहुंच रहे हैं वहीं बड़े स्तर पर श्रद्धालु टूर एवं ट्रैवल एजेंसियों के मार्फत भी पहुंच रहे हैं। एजेंसी संचालकों की मानें तो एक सप्ताह के दौरान जाने वाले ऐसे श्रद्धालुओं की संख्या तीन से चार हजार है।
टैक्सी स्टैंड से 10 सीटर, 17 सीटर, 26 सीटर, 50 सीटर तक की गाड़ियां व बसों सहित अन्य 100 से ज्यादा वाहनों को बुक कर हर सप्ताह महाकुंभ के दर्शन के लिए जा रहे हैं। पुरुषों से ज्यादा महिलाएं अपनी श्रद्धा व भक्ति भाव से प्रयागराज के महाकुंभ में अपनी प्राथमिकता दिखा रही है। ज्यादा कोहरे के कारण लगातार प्रयागराज महाकुंभ की तरफ जाने वाली रेलगाड़ियां समय पर नहीं मिल रही हैं, जिसका फायदा टूर एंड ट्रैवल एजेंसी संचालकों को हो रहा है। 34 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक के किराए पर लगभग पांच दिनों के लिए गाड़ियां अलग-अलग स्तर पर बुक की जा रही है, जिसके चलते एजेंसी संचालकों के चेहरे खिले हुए हैं।
हर सप्ताह हो रही 100 से ज्यादा गाड़ियां बुक : थानेसर व पिपली के टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के प्रधान ऋषिपाल ने बताया कि उनके यहां लगभग 700 गाड़ियां हैं। हर सप्ताह 100 से ज्यादा गाड़ियां प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए बुक हो रही हैं। 12 साल बाद आने वाले इस महाकुंभ के मेले में जाने के लिए धर्मनगरी के श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा और भक्तिभाव से उत्सुकता दिखा रहे हैं।
[ad_2]
Kurukshetra News: महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं में उमड़ा उत्साह