{“_id”:”686c227ae6833a6be1013db9″,”slug”:”accused-of-stealing-from-temple-sent-to-jail-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-138449-2025-07-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: मंदिर से चोरी करने के आरोपी भेजा जेल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। झांसा पुलिस की टीम ने मंदिर से चोरी करने के आरोप में आशु निवासी तंगोरी को गिरफ्तार किया है। 6 जुलाई को थाना झांसा पुलिस को दी अपनी शिकायत में तरसेम सिंह वासी डेरा बालक नाथ झांसा ने बताया कि वह डेरा बालक नाथ झांसा में पूजा पाठ का काम करता है। सुबह जब वह मंदिर में आया तो उसने देखा कि मंदिर में रखे दानपात्र को किसी चोर ने चोरी कर लिया है जिसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके जांच की गई। शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच के दौरान युवक को काबू कर लिया गया और उससे दान पात्र व 2500 रुपये बरामद किए। युवक को अदालत में पेश कर कारागार भेज दिया।
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: मंदिर से चोरी करने के आरोपी भेजा जेल