in

Kurukshetra News: मंडियों में हुआ 9020 एमटी धान का उठान, लुखी में नहीं हुई खरीद Latest Haryana News

Kurukshetra News: मंडियों में हुआ 9020 एमटी धान का उठान, लुखी में नहीं हुई खरीद Latest Haryana News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र/पिपली। जिले भर की मंडियों में अब धान खरीद होने लगी है। शनिवार को गांव लुखी बनाए गए केंद्र पर खरीद नहीं हुई लेकिन 22 में से 21 केंद्रों पर 78587 एमटी धान खरीद किया गया जबकि 9020 एमटी धान का उठान हुआ। वहीं 21986 एमटी धान की आवक हुई। संभावना जताई जा रही है कि अगले एक-दो दिन में लुखी केंद्र पर भी खरीद शुरू होगी।

जिला में इस बार धान खरीद के लिए सात बड़ी अनाज मंडियों सहित 22 खरीद केंद्र बनाए हुए हैं, जहां आवक लगातार बढ़ रही है। मौसम साफ होने के चलते धान की कटाई जोरों पर होने लगी है, जिससे मंडियों में आवक भी तेज हो गई है। अभी तक उठान शुरू न होने के चलते मंडियां धान से फुल होने के कगार पर पहुंच गई। बड़े कशमकश के बाद उठान शुरू हो पाया। हालांकि पहले दिन छह केंद्रों से ही उठान हुआ लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अगले दो से तीन दिन में उठान प्रक्रिया सुचारू हो जाएगी। इससे किसानों को राहत मिलेगी।

अभी भुगतान शून्य, अब जगी उम्मीद

भले ही सरकार ने 22 सितंबर से धान खरीद का ऐलान कर दिया था और कुछ खरीद भी होने लगी थी। शनिवार को भी 78587 एमटी धान की खरीद हुई लेकिन अब तक की जा चुकी खरीद का एक पैसा भी भुगतान नहीं हो पाया है। जिला खाद् एवं पूर्ति नियंत्रक राजेश कुमार आर्य का दावा है कि उठान शुरू हो गया है और अब भुगतान भी जल्द शुरू हो जाएगा। अब खरीद, उठान व भुगतान सुचारू रूप से चलाया जाएगा और किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

[ad_2]
Kurukshetra News: मंडियों में हुआ 9020 एमटी धान का उठान, लुखी में नहीं हुई खरीद

फतेहाबाद: थाना रोड पर गिरा तोरण द्वार, टला बड़ा हादसा  Haryana Circle News

फतेहाबाद: थाना रोड पर गिरा तोरण द्वार, टला बड़ा हादसा Haryana Circle News

हिसार: एआई से एडिट फोटो सोशल मीडिया में डाल कर अपनी खीज मिटा रहे कांग्रेसी: उमेद सिंह लोहान  Latest Haryana News

हिसार: एआई से एडिट फोटो सोशल मीडिया में डाल कर अपनी खीज मिटा रहे कांग्रेसी: उमेद सिंह लोहान Latest Haryana News