in

Kurukshetra News: भ्रूण जांच में आरएमपी डॉक्टर और दलाल गिरफ्तार Latest Kurukshetra News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यमुनानगर के छप्पर गांव से भ्रूण जांच करने के आरोपी आरएमपी डॉक्टर और दलाल को काबू किया है। इनमें से एक आरोपी श्रीराम निवासी मुस्तफाबाद गांव में ही क्लीनिक चलाता है। आरोपी से टीम ने दो एमटीपी किट भी बरामद की है।

Trending Videos

डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. रमेश सभ्रवाल ने बताया कि गुप्त सूचना पर उनकी टीम ने एक डिकोय को भ्रूण जांच कराने के लिए तैयार किया। फिर गिरोह के सदस्य से मोबाइल पर संपर्क किया गया। आरोपी ने 50 हजार रुपये में भ्रूण लिंग जांच करवाने का आश्वासन दिया था, जिसमें 20 हजार रुपये एडवांस देने थे। विभाग की ओर से पांच अगस्त को आरोपी की मांग पर उसके बताए खाते में 20 हजार रुपये ट्रांसफर करवा दिए गए।

उसके बाद आरोपी ने बुधवार को सुबह अंबाला के नजदीक अग्रसेन चौक पर डिकोय को बुलाया था, जहां से दलाल बलदेव कार में उन्हें पहले नारायणगढ़ ले गया। इसके बाद आरोपी किसी के कॉल पर उन्हें दो सड़का से होते हुए यमुनानगर के छप्पर में थाना के पास बुला लिया। इस जगह पर पहले से आरोपी आरएमपी डाॅक्टर श्रीराम इंतजार कर रहा था। वह डिकोय को अपनी बाइक पर मुस्तफाबाद एक घर में ले गया। जहां एक व्यक्ति पहले से मौजूद था, जिसके बाद पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन थी। उसने पोर्टेबल मशीन से जांच करके डिकोय को लड़का होना बताया। आरोपी श्रीराम डिकोय को वापस कार के पास छोड़ने पहुंचा तो टीम ने तुरंत श्रीराम को पकड़ लिया। टीम ने आरोपी बलदेव से 10 हजार रुपये नकद बरामद किए। साथ ही आरोपी श्रीराम से पांच हजार रुपये चिह्नित करेंसी बरामद की। दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।

[ad_2]
Kurukshetra News: भ्रूण जांच में आरएमपी डॉक्टर और दलाल गिरफ्तार

Morning Digest | Vinesh Phogat announces retirement from wrestling after Olympics disqualification; Lok Sabha passes Finance Bill, amends LTCG tax provision on immovable properties, and more Today Sports News

Morning Digest | Vinesh Phogat announces retirement from wrestling after Olympics disqualification; Lok Sabha passes Finance Bill, amends LTCG tax provision on immovable properties, and more Today Sports News

Kurukshetra News: प्रतिदिन के साढ़े चार हजार रुपये लेकर वार्ड में भर्ती किए जाते थे कैदी Latest Kurukshetra News