[ad_1]
कुरुक्षेत्र। जिला अस्पताल में सुरक्षित मातृत्व और नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुस्कान व लक्ष्य कार्यक्रम की संयुक्त टीम ने दो दिवसीय निरीक्षण किया। भोपाल व वाराणसी से पहुंची विशेषज्ञ टीम ने अस्पताल के लेबर रूम, एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) सहित अन्य कई वार्डों का गहन अवलोकन किया और रिकार्ड खंगाले। इस दौरान चेकलिस्ट के माध्यम से व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की।
निरीक्षण के दौरान लेबर रूम को लक्ष्य और एसएनसीयू को मुस्कान कार्यक्रम के मानकों पर परखा गया। टीम ने प्रसव से जुड़ी सुविधाएं, साफ-सफाई, उपकरणों की उपलब्धता, दवाओं का रख-रखाव, स्टाफ की तैनाती और मरीजों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। नवजात शिशुओं की देखभाल से जुड़े रिकार्ड, उपचार प्रक्रिया और संक्रमण नियंत्रण उपायों को भी देखा। टीम में शामिल डॉ. अंकिला अंसारी और डॉ. मिर्जा फाजिल ने जिला अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं और अस्पताल में सुरक्षित प्रसव और नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए की गई व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि मुस्कान और लक्ष्य कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना और उन्हें उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल कर्मचारियों की कार्यकुशलता और समर्पण की भी प्रशंसा की। डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल कर्मियों की टीमवर्क भावना को देखकर विशेषज्ञों ने उनकी पीठ थपथपाई। टीम ने कर्मचारियों को कुछ तकनीकी सुझाव भी दिए गए, ताकि भविष्य में सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सके। टीम के साथ जिला अस्पताल के डॉ. गुरप्रीत सिंह, नर्सिंग ऑफिसर गुरमीत कौर, इंफेक्शन कंट्रोल ऑफिसर रेखा रानी, नर्सिंग ऑफिसर सरोज मौजूद रही।
[ad_2]
Kurukshetra News: भोपाल व वाराणसी से जिला अस्पताल पहुंची टीम, गहन निरीक्षण के साथ खंगाला रिकॉर्ड


