in

Kurukshetra News: बुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार Latest Kurukshetra News

[ad_1]

पिपली। थाना सदर के अंतर्गत भगवान नगर कॉलोनी पिपली की 80 वर्षीय बुजुर्ग विधवा ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उसे और उसके दिव्यांग बेटे को आरोपी से बचाया जाए। आरोपी बार-बार अदालत में चल रहे केस को वापस लेने की धमकी दे रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बुजुर्ग विधवा की शिकायत को जांच के लिए सेक्टर-5 की पुलिस चौकी में भेजा है। जहां पर मामले की जांच करनैल सिंह को दी गई है।

Trending Videos

पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया है कि पिपली के रहने वाले आरोपी के साथ उनका लेनदेन का मामला कई साल से अदालत में चल रहा है। राजरानी का आरोप है कि आरोपी ने उससे पांच लाख रुपए लिए थे, जो उसने समय पर नहीं लौटाए। आरोपी से पैसे लेने के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन हर बार आरोपी ने उसे पैसे देने का आश्वासन देता रहा। आरोपी ने उसके पैसे नहीं लौटाए, तो उसने पैसे लेने के लिए अदालत में आरोपी के खिलाफ केस दायर कर दिया। आरोपी अब केस को वापस लेने के लिए उन्हें बार-बार धमकी दे रहा है। राजरानी ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे और उसके दिव्यांग बेटे को जान से मरवाने की धमकी दी है ।

उधर जांच अधिकारी करनैल सिंह ने बताया कि उन्होंने दोनों पक्षों को चौकी में बुलाया था। आरोपी ने तीन हजार रुपये प्रति माह देने का वायदा किया था, लेकिन शिकायतकर्ता इस पर राजी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी के साथ नहीं मिली है, बल्कि पुलिस शिकायतकर्ता को पूरा न्याय दिलाने का काम करेगी।

[ad_2]
Kurukshetra News: बुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार

एसटीएफ के साथ मुठभेड़ का मामला : फिट होने पर आरोपी अमित को किया जाएगा पेश Latest Kurukshetra News

Kurukshetra News: केयू में पढ़ रहे बांग्लादेश के छात्र-छात्राओं को सता रही परिजनों के सुरक्षा की चिंता Latest Kurukshetra News