[ad_1]
पिपली। थाना सदर के अंतर्गत भगवान नगर कॉलोनी पिपली की 80 वर्षीय बुजुर्ग विधवा ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उसे और उसके दिव्यांग बेटे को आरोपी से बचाया जाए। आरोपी बार-बार अदालत में चल रहे केस को वापस लेने की धमकी दे रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बुजुर्ग विधवा की शिकायत को जांच के लिए सेक्टर-5 की पुलिस चौकी में भेजा है। जहां पर मामले की जांच करनैल सिंह को दी गई है।
पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया है कि पिपली के रहने वाले आरोपी के साथ उनका लेनदेन का मामला कई साल से अदालत में चल रहा है। राजरानी का आरोप है कि आरोपी ने उससे पांच लाख रुपए लिए थे, जो उसने समय पर नहीं लौटाए। आरोपी से पैसे लेने के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन हर बार आरोपी ने उसे पैसे देने का आश्वासन देता रहा। आरोपी ने उसके पैसे नहीं लौटाए, तो उसने पैसे लेने के लिए अदालत में आरोपी के खिलाफ केस दायर कर दिया। आरोपी अब केस को वापस लेने के लिए उन्हें बार-बार धमकी दे रहा है। राजरानी ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे और उसके दिव्यांग बेटे को जान से मरवाने की धमकी दी है ।
उधर जांच अधिकारी करनैल सिंह ने बताया कि उन्होंने दोनों पक्षों को चौकी में बुलाया था। आरोपी ने तीन हजार रुपये प्रति माह देने का वायदा किया था, लेकिन शिकायतकर्ता इस पर राजी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी के साथ नहीं मिली है, बल्कि पुलिस शिकायतकर्ता को पूरा न्याय दिलाने का काम करेगी।
[ad_2]
Kurukshetra News: बुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार