{“_id”:”67f5869bd5a40e31dd089b7c”,”slug”:”two-youths-cheated-an-electric-shopkeeper-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-133934-2025-04-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: बिजली दुकानदार को दो युवकों ने लगाया चूना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Trending Videos
कुरुक्षेत्र। ऑनलाइन भुगतान कर दिए जाने का झांसा देकर बाइक सवार दो युवकों ने एक दुकानदार को हजारों का चूना लगा दिया। पुलिस को दी शिकायत में कैलाश नगर के रहने वाले रामपाल ने बताया कि सुंदरपुर पुल के पास उनकी बिजली की दुकान है। उनके पास बाइक सवार दो युवक आए और 11 हजार रुपये के बिजली तारों के बंडल ले लिए। एक युवक बंडल लेकर दुकान से बाहर निकल गया तो दूसरे ने कहा कि वे ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं। आरोपी युवक ने मोबाइल भी दिखाया और कुछ ही पलों में वह वहां से चला गया। उसने अपना बैंक खाता देखा तो उसमें भुगतान नहीं आया था। आरोपियों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: बिजली दुकानदार को दो युवकों ने लगाया चूना