Kurukshetra News: बारिश ने बढ़ाई किसानों के दिल की धड़कनें, तेज हवा से खेत में बिछ गई फसल


इस्माईलाबाद। बरसात व तेज हवाओं के चलते खेतों में बिछी गेहूं की फसल।

इस्माईलाबाद। बरसात व तेज हवाओं के चलते खेतों में बिछी गेहूं की फसल।

कुरुक्षेत्र। जिला भर में शुक्रवार को मौसम में आए बदलाव के चलते शुक्रवार देर रात के बाद शनिवार दोपहर तक रुक-रुककर बारिश होती रही, जिसके साथ ही तेज हवाएं भी चली। बारिश व तेज हवाओं से जहां मौसम में एकाएक फिर से ठंडक बन गई है तो वहीं बाबैन, इस्माईलाबाद सहित अन्य क्षेत्रों में भी कई जगहों पर गेहूं की फसल बिछ गई तो वहीं सरसों की कटाई भी थम गई। सरसों की कटाई चार दिनों पहले ही शुरू हुई थी और 20 मार्च से सरकारी खरीद शुरू होनी है। बारिश के चलते किसानों में चिंता दिखाई देने लगी है।

किसानों का कहना है कि बिछी हुई फसल में नुकसान हो सकता है। मौसम वैज्ञानिक अभी 20 मार्च तक बारिश का मौसम रहने का अनुमान जता रहे हैं, जिसके चलते किसानों में चिंता और भी ज्यादा बनी हुई है। बता दें कि शुक्रवार अल सुबह भी हल्की बूंदाबांदी हुई थी तो दिन भर तेज हवा भी चली थी। उधर, शुक्रवार देर रात के बाद हुई बारिश से शहर में कई क्षेत्रों में जलभराव भी हो गया और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

अभी फसलों में नुकसान नहीं, होगा फायदा : सीबी सिंह

कृषि विशेषज्ञ डॉ. सीबी सिंह का कहना है कि अभी जिलाभर में हल्की बारिश ही हुई है। अभी तक गेहूं की फसल में कोई नुकसान नहीं है। भले ही 20 मार्च तक बारिश का अनुमान जताया गया है, लेकिन ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में किसानों को ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। अभी तक हुई बारिश से गेहूं की फसल को फायदा ही होगा। इसके साथ ही मक्का, बेल वाली सब्जी के लिए भी फायदेमंद है। मौसम में अभी नमी रहने से गेहूं की फसल में फायदा होगा।

फसलें बर्बाद होने होने का खतरा मंडराया

बाबैन। क्षेत्र में शनिवार को सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे किसानों की गेंहू की फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। शनिवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। बारिश व तेज हवा से किसानों की गेंहू की फसल जमीन पर चादर की तरह बिछ गई है। बहुत से किसानों की गेंहू की फसल अधपकी हुई है बारिश होने के कारण फसल खराब होने का डर सता रहा है। बारिश से गेंहू व आलू, सरसों की फसल प्रभवावित होने से किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। बाबैन क्षेत्र के किसान सतबीर रामपुरा, बब्बू भगवानपुर, बाबा गुरचरण सिंह, तरसेम संघौर, रणबीर सिंह व अन्य किसानों का कहना है कि बारिश होने से उनकी गेंहू की फसल जमीन पर गिरने से फसल बर्बाद हो गई है।

बारिश ने बिगाड़े किसानों के समीकरण, बिछ गई गेहूं की फसल

इस्माईलाबाद। शुक्रवार रात्रि तेज हवा के साथ आई बेमौसमी बारिश की किसानों पर मार पड़ने लगी है। गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है, जिससे किसानों के सपनों पर पानी फिरने लगा और उनके सारे समीकरण बिगड़ गए। इस समय गेहूं की फसल पकने की ओर अग्रसर थी, लेकिन ऐन मौके पर बारिश के साथ आई तेज हवा ने गेहूं की फसल को खेतों में बिछा दिया। जिससे किसानों को खासा आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है। किसान बलदेव शर्मा, राजेश जलबेहडा, अजय, राजेश, तरसेम आदि ने बताया कि इस समय गेहूं की फसल को पकने में ज्यादा समय नहीं था। फसल अपनी सारी अवस्थाओं का चक्र पूरा कर अब पकने की ओर अग्रसर थी बिछ जाने से गेहूं के पौधे में पड़ने वाला दाना कमजोर होकर बारीक बन जाएगा, जिससे गेहूं के उत्पादन पर असर पड़ेगा और किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पडे़गा।

इस्माईलाबाद। बरसात व तेज हवाओं के चलते खेतों में बिछी गेहूं की फसल।

इस्माईलाबाद। बरसात व तेज हवाओं के चलते खेतों में बिछी गेहूं की फसल।

.


What do you think?

Kurukshetra News: नकाबपोश व्यापारी की दुकान से चुरा ले गए सरसों से भरे 16 कट्टे

Hisar News: सीनियर नेशनल हैंडबाल चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने जीता कांस्य पदक