[ad_1]
कुरुक्षेत्र। बाइक पर आए दो युवक सेक्टर-तीन के पास से एक व्यक्ति का मोबाइल लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने रास्ता पूछने का बहाना बनाकर व्यक्ति को रोका था। थाना सदर में दर्ज शिकायत में सुरेश कुमार निवासी सेक्टर-तीन ने बताया कि वह निजी अस्पताल में अपने रिश्तेदार से मिलने गया था। उससे मिलकर वह थ्री-व्हीलर से अपने घर लौट रहा था। वह सेक्टर-तीन के मोड़ पर पैदल घर की तरफ जाने लगा। इस दौरान बाइक पर दो युवक उसके पास आए और थर्ड-गेट जाने का रास्ता पूछने लगे। जैसे ही उसने रास्ता बताने के लिए इशारा किया तो आरोपी उसकी जेब से मोबाइल निकालकर भाग गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
घर से जेवर और नकदी चोरी
कुरुक्षेत्र। खेड़ी मारकंडा में चोर एक घर से सोने-चांदी के जेवर व नकदी चुराकर फरार हो गए। वारदात के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। शिकायतकर्ता अपनी बेटी के घर गई हुई थी। थाना सदर में दर्ज शिकायत में ओमपति देवी निवासी खेड़ी मारकंडा ने बताया कि उसका बेटा और पुत्रवधू विदेश में रहते हैं। तीन अक्तूबर सुबह वह अपने घर को ताला लगाकर अपनी बेटी के घर गई हुई थी। गत दिवस लौटी तो घर का सामान बिखरा हुआ था। चोर घर से करीब 10 सोने और 20 तोले चांदी के जेवर और 6200 रुपये चुराकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। संवाद
डेबिट कार्ड बदलकर निकाले साढ़े 44 हजार
कुरुक्षेत्र। उपभोक्ता का डेबिट कार्ड बदलकर दो युवकों ने खाते से साढ़े 44 हजार रुपये निकाल लिए। शिकायतकर्ता अपनी बेटी के साथ एटीएम बूथ से रुपये निकलवाने गई थी। थाना कृष्णा गेट में दर्ज शिकायत में कमलेश निवासी शांति नगर ने बताया कि वह लक्ष्मण कॉलोनी में एटीएम बूथ से अपनी बेटी के साथ रुपये निकलवाने गई थी। यहां उसकी बेटी ने डेबिट कार्ड से रुपये निकालने का प्रयास किया तो बूथ पर खड़े दो युवकों ने उसकी सहायता करने की बात कह उनका कार्ड बदल लिया। कुछ देर बाद उसके बैंक खाते से चार बार में 10-10 हजार रुपये और साढ़े चार हजार रुपये कटने का मैसेज मोबाइल पर आया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलमारी का ताला तोड़कर 12 हजार चुराए
कुरुक्षेत्र। धर्मशाला में रखी अलमारी का ताला तोड़कर कर्मी 12 हजार रुपये चुराकर फरार हो गया। आरोपी धर्मशाला में लागरी का काम करता था। थाना कृष्णा गेट में दर्ज शिकायत में प्रेम चंद्र निवासी भट ब्राह्मण धर्मशाला ने बताया कि वह धर्मशाला में बतौर प्रबंधक नियुक्त है। यूपी के जिला हरदोई का रहने वाला विपिन मिश्रा धर्मशाला की अलमारी से करीब 12 हजार रुपये चुराकर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Kurukshetra News: बाइक सवार जेब से मोबाइल लेकर फरार