[ad_1]
कुरुक्षेत्र। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में 2 दिसंबर को केशव पार्क (थीम पार्क) में बलराम कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमें खेल मंत्री गौरव गौतम शिरकत करेंगे। दंगल के लिए देर शाम तक तैयारियां की जाती रहीं। अखाड़ा स्थल को आकर्षक लाइटिंग व पोस्टर से सजाया गया और दर्शकों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। दंगल में हिस्सा लेने वाले पहलवानों के साथ देखने वालों में भी उत्साह बना हुआ है।
सोमवार देर शाम तक पहलवान पहुंचे और पंजाबी धर्मशाला में इंतजार कर पंजीकरण करवाया। जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दंगल में देशभर के राष्ट्रीय अवार्डी और हरियाणा के सभी जिलों से कुल चार-चार खिलाड़ी (दो पुरुष, दो महिला) भाग लेंगे। राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता पहलवान भी अखाड़े में उतर सकेंगे जिससे मुकाबले और भी रोमांचक होने वाले हैं। दंगल में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में अलग-अलग भारवर्ग शामिल किए गए हैं। दंगल के दौरान पूरा माहौल रोमांच और उत्साह से भर जाएगा। भारत कुमार (74 किग्रा) और भारत कुमारी (62 किग्रा) वर्गों के पहले, दूसरे और तीसरा स्थान पाने वाले विजेताओं के लिए कुल पुरस्कार राशि 3,50,000 रुपये तय की गई है। वहीं भारत केसरी (+74 किग्रा पुरुष) और भारत केसरी (+62 किग्रा महिला) वर्ग में कुल इनाम राशि 4,71,000 रुपये तक रहेगी।
कुरुक्षेत्र। केशव पार्क में बलराम कुश्ती दंगल के लिए कोच के निर्देशन में मैट बिछाते श्रमिक। सं
[ad_2]
Kurukshetra News: बलराम कुश्ती दंगल में देशभर के पहलवान दिखाएंगे दमखम


