[ad_1]
कुरुक्षेत्र। घर का ताला तोड़कर चोर नकदी, जेवर व सामान चुराकर फरार हो गए। पूरा परिवार घर को ताला लगाकर मंदिर गया हुआ था। लौटा तो घर में हुई चोरी की वारदात को देखकर दंपती के होश उड़ गए।
थाना केयूके में दर्ज शिकायत में सुरेंद्र प्रताप सिंह निवासी वार्ड-12 ने बताया कि वह जन्माष्टमी पर अपने परिवार के साथ ज्योतिसर मंदिर में गया हुआ था। रात करीब 12 बजे वे घर लौटे तो गेट का ताला टूटा हुआ मिला था। अंदर के दरवाजे का भी ताला टूटा हुआ पड़ा था। जांच करने पर पाया तो कमरे में रखी अलमारी के दरवाजे खुले हुए थे, जिसे देखकर वह और उसकी पत्नी बेहोश हो गए। होश आने पर उन्होंने पड़ताल की तो चोर घर से सोने-चांदी के जेवर और करीब 5.20 लाख रुपये नकदी चुराकर फरार हो गए थे। इसके अलावा चोर करीब 1.25 लाख रुपये का कॉस्मेटिक का सामान भी ले गए। सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
उधर, थाना सदर पिहोवा में दर्ज शिकायत में अवतार सिंह निवासी अधोया ने बताया कि वह किसी जरूरी काम से घर को ताला लगाकर बाहर गए थे। लौटे तो घर में लगी खिड़की का सरिया कटा हुआ था। जांच करने पर पाया तो चोर खिड़की के जरिए घर में घुसकर अलमारी से करीब तीन तोला सोना और दो कंबल चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
[ad_2]
Kurukshetra News: बंद पड़े दो घरों से 5.20 लाख रुपये नकदी व जेवर चोरी