in

Kurukshetra News: फ्री में बस की सवारी पड़ रही भारी, छह माह में ही पकड़े गए बेटिकट 1500 यात्री Latest Haryana News

Kurukshetra News: फ्री में बस की सवारी पड़ रही भारी, छह माह में ही पकड़े गए बेटिकट 1500 यात्री Latest Haryana News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। बिना टिकट के ही बड़े स्तर पर यात्री रोडवेज बसों में सफर कर रहे हैं लेकिन विभागीय सतर्कता के चलते फ्री यात्रा का यह सफर उन्हें महंगा पड़ रहा है। विभाग का चेकिंग स्टाफ हर माह 250 से 300 यात्रियों को बेटिकट पकड़ रहा है। बेटिकट यात्रियों पर जुर्माना लगाकर विभाग हर माह करीब एक से डेढ़ लाख रुपये वसूल रहा है। रूटों पर रोजाना 30 से 35 लोग बगैर टिकट मिल रहे हैं। छह माह के दौरान करीब 1500 ऐसे यात्री पकड़े जा चुके हैं जिन पर छह लाख का जुर्माना लगाया गया।

Trending Videos

यात्रियों की फ्री में सफर करने की मंशा से विभाग को लाखों रुपये का चूना लग रहा है। ये तो वह यात्री है, जो चेकिंग के दौरान टीम की पकड़ में आते है। रूटों पर पूरा दिन बसें चलती रहती हैं। 40 से 50 बसों की ही जांच होती है। टीम इंचार्ज बलदेव राज ने बताया कि टीम ने जिले में 89 यात्रियों को बेटिकट पकड़ा। लोकल रूट पर सबसे ज्यादा बिना टिकट के सफर करने वाले लोग मिल रहे है। टीम में राजबीर सिंह, नवीन शर्मा, दर्शन लाल, रणबीर सिंह, राजेश कुमार है।

500 रुपये फिक्स, यात्रियों के हौसले बुलंद

#

सरकार ने बिना टिकट सवारियों से 500 रुपये चार्ज करने के नियम बनाए हुए है। इससे पहले यात्री से दस गुना किराया वसूला जाता था। दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर आने जाने में यात्री के हजार रुपये लग जाते है। ऐसे में बिना टिकट यात्रा करते यात्री पकड़े जा रहे है, ये यात्री 500 रुपये देकर आराम से निकल रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर टीम सदस्यों ने तीन सवारियों को बिना टिकट पकड़ा। जिन पर विभाग ने 1500 रुपये जुर्माना लगाया।

निरंतर टीमें कर रही जांच : शेर सिंह

रोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह का कहना है कि रोडवेज विभाग की स्पेशल फ्लाइंग टीमें जिलेभर में चेकिंग कर रही है। बसों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के चालान किए जा रहे हैं। छह माह में टीम करीब 1500 चालान कर चुकी है, आगे भी चेकिंग जारी रहेगी। प्रति यात्री से बेटिकट पाए जाने पर 500 रुपये जुर्माना किया जाता है।

[ad_2]
Kurukshetra News: फ्री में बस की सवारी पड़ रही भारी, छह माह में ही पकड़े गए बेटिकट 1500 यात्री

Kurukshetra News: जमकर बरसे मेघा, लाडवा व बाबैन में सबसे ज्यादा बारिश Latest Haryana News

Kurukshetra News: जमकर बरसे मेघा, लाडवा व बाबैन में सबसे ज्यादा बारिश Latest Haryana News

गुरुकुल कुरुक्षेत्र गो नस्ल सुधार की दिशा में कर रहा महत्वपूर्ण कार्य : आचार्य देवव्रत Latest Haryana News

गुरुकुल कुरुक्षेत्र गो नस्ल सुधार की दिशा में कर रहा महत्वपूर्ण कार्य : आचार्य देवव्रत Latest Haryana News