
[ad_1]
कुरुक्षेत्र। श्रीमद्भागवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए एक्टिविटी डे का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें फुटबॉल, वॉलीबाल और बास्केटबॉल शामिल रहीं। इन तीनों प्रतियोगिताओं में कुल 24 टीमों ने भाग लिया और प्रत्येक खेल में आठ टीमें रहीं। फुटबॉल प्रतियोगिता में आठवीं ए के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल में सातवीं बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बाॅस्केटबॉल आठवीं सी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


प्रतियोगिताओं के बाद विद्यार्थियों को शिवाजी के बेटे के जीवन पर आधारित फिल्म छावा दिखाई गई। इस फिल्म को दिखाने का उद्देश्य यह था कि बच्चे शिवाजी के बेटे के जीवन से प्रेरित हों और उनके आदर्शों को अपनाने का प्रयास करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल मदान ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के द्वारा बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है और छावा जैसी देशभक्ति की फिल्म दिखाकर बच्चों में देशभक्ति की भावना का विकास होता है।
[ad_2]
Kurukshetra News: फुटबॉल प्रतियोगिता में आठवीं ए के बच्चों ने पाया प्रथम स्थान