{“_id”:”67a2772ac26b526b260e2ca0″,”slug”:”difficult-to-walk-on-footpath-possibility-of-accident-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-130926-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: फुटपाथ पर पैदल चलना मुश्किल, हादसे की आशंका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। जिला सचिवालय के समीप पिपली रोड से सर्कट हाउस रोड के साथ फुटपाथ पर वर्षों से इस हाल – फोटो : vijaypur
कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी में सड़कों के साथ बनाए गए फुटपाथ पैदल चलने वाले लोगों की राह को कठिन बना रहे हैं। इन फुटपाथों पर लोगों ने अवैध कब्जे कर लिए हैं। जिससे यह कई सड़कों से गायब हो गए हैं। इतना ही नहीं कई सड़कें ऐसी हैं जिन पर फुटपाथ तो हैं लेकिन इन पर बने सीवर के मैनहोल खुले होने के चलते हमेशा हादसे का अंदेशा बना रहता है। ये हालात किसी मुख्य सड़क के आसपास नहीं बल्कि अधिकतर फुटपाथ के हालात ऐसे ही बने हुए हैं, जिसके बावजूद जिम्मेदारों को कोई परवाह नहीं है।
Trending Videos
शहर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला पिपली-थर्ड गेट रोड हो या वीआईपी, रेलवे व अन्य रोड, हर जगह फुटपाथ अवैध कब्जों का शिकार हो चुके हैं। अनेक जगहों पर वर्षों से ये खस्ताहाल में हैं तो कई जगहों पर ये मिट्टी व कचरे के ढेर में तब्दील हो चुके हैं। ऐसे में पैदल राहगीर फुटपाथों पर चलने की बजाय जान जोखिम में डालकर सड़क किनारे से ही गुजरते हैं। ऐसे में कई हादसे भी हो चुके हैं। तीन दिन पहले ही शहर से दयालपुर रोड से ब्रह्मसरोवर पर सैर करने निकले एक राहगीर की हादसे में जान गई है।
आधी सड़क तक भी अवैध कब्जे, नप के अभियान फुस
फुटपाथ के साथ-साथ अनेक जगहों पर आधी सड़क तक अवैध कब्जे किए जा चुके हैं, जिससे भी हादसे की आशंका और बढ़ जाती है। ये हालात भीड़भाड़ रहने वाली सड़कों के दोनों ओर बने हुए हैं। हालांकि नगर परिषद ने कई बार सड़क ही नहीं फुटपाथों से भी अवैध कब्जे हटाने के लिए अभियान चलाए लेकिन ये फुस ही रहे। आज भी पैदल राहगीरों से न केवल अधिकतर सड़कों के दोनों ओर से फुटपाथ छिन चुका है बल्कि मुख्य सड़कें भी संकरी हो चुकी हैं।
मैनहोल खुले पड़े, कौन होगा हादसे का जिम्मेदार
कई सड़कों के किनारे फुटपाथ सीवरेज व पानी निकासी आदि के लिए बनाए नालों पर ही बनाए गए हैं। हालांकि इन पर लाखों रुपये खर्च किए गए ताकि पैदल राहगीर भी सुरक्षित गुजर सकें लेकिन जहां अधिकतर फुटपाथ पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुके तो अनेक जगहों पर मैनहोल खुले पड़े हैं। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेना मुनासिब नहीं समझा। यहां तक कि जिला सचिवालय के आसपास व सेक्टर के क्षेत्र में भी ऐसे ही हालात बने हैं।
संवाद न्यूज की टीम ने जिला उपायुक्त को मौके पर ले जाकर जमीनी हकीकत दिखाई तो वे भी हैरान रह गईं। उन्होंने पूरे हालात का वीडियो तक बनाया। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों से इस हालात पर जवाब तलब किया जाएगा और सभी सड़कों के साथ बने फुटपाथ से न केवल अवैध कब्जे हटवाए जाएंगे बल्कि इन्हें दुरुस्त भी किया जाएगा, ताकि किसी भी पैदल राहगीर को गुजरने में कोई परेशानी न हो।
कुरुक्षेत्र। जिला सचिवालय के समीप पिपली रोड से सर्कट हाउस रोड के साथ फुटपाथ पर वर्षों से इस हाल– फोटो : vijaypur
कुरुक्षेत्र। जिला सचिवालय के समीप पिपली रोड से सर्कट हाउस रोड के साथ फुटपाथ पर वर्षों से इस हाल– फोटो : vijaypur
कुरुक्षेत्र। जिला सचिवालय के समीप पिपली रोड से सर्कट हाउस रोड के साथ फुटपाथ पर वर्षों से इस हाल– फोटो : vijaypur
[ad_2]
Kurukshetra News: फुटपाथ पर पैदल चलना मुश्किल, हादसे की आशंका