[ad_1]
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग तथा संस्कृति सोसाइटी फॉर आर्ट्स एंड कल्चरल डेवलपमेंट के सहयोग से सातवें हरियाणा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन ऑडिटोरियम हॉल में किया गया। महोत्सव के चौथे दिन सुबह के सत्र में प्रसिद्ध बारबर जावेद हबीब ने युवाओं को जीवन जीने के मंत्र दिए। शाम के सत्र में आए अभिनेता अवतार गिल ने युवाओं के साथ संवाद कर सिनेमा की बारीकियों के बारे में बताया और युवाओं को जुनून के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 11 अगस्त को फिल्म महोत्सव का समापन होगा, जिसमें अतिथि राज्यमंत्री सुभाष सुधा एवं सांसद नवीन जिंदल रहेंगे। इसी के साथ योगराज सिंह, राजेंद्र गुप्ता सहित अन्य फिल्मी जगत के अभिनेता विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
शनिवार को नवरस कोलाज फिल्म प्रदर्शित की गई, जिसके निर्माता निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया भी महोत्सव में आए। ये उनके नाट्य शास्त्र के नौ रसों शृंगार, हास्य, रौद्र, करुण, वीर, अद्भुत, बीभत्स, भयानक तथा शांत रस पर आधारित है। वहीं तीसरी छोरी लघु फिल्म को दिखाया गया, जिसमें परिवार में तीसरी बार लड़की के पैदा होने पर एक सास की संकीर्ण मानसिकता को दिखाया गया। तीसरी बच्ची के पिता बनने पर एक बाप अपनी बेटी का मुंह तक नहीं देखता। फिल्म के संदेश से दर्शक भावुक हो गए। फिल्म में किरदार निभाने वाली वीना पंजेटा ने बताया कि उनके वास्तविक जीवन में तीन बेटियां हैं। हरियाणवी फिल्मों का दबदबा पहले समय में नहीं था, लेकिन पिछले पांच वर्षों में इन पर कार्य हो रहा है।
निर्देशक किरण राव की फिल्म लापता लेडीज का प्रदर्शन किया गया, जिसमें औरतों को लेकर पितृ सत्तात्मक सोच, लैंगिक असमानता, शिक्षा, दहेज प्रथा, आत्मनिर्भरता, घरेलू हिंसा, हीनता जैसे तमाम मुद्दों को शामिल किया है। उनकी फिल्म न सिर्फ औरतों से जुड़ी समस्याओं को सामने लाती है, बल्कि उनका समाधान देने का प्रयास भी करती है। नीरू खेरा द्वारा निर्देशित हिंदी शाॅर्ट फिल्म ट्रांसफार्म में दिखाने का प्रयास किया गया कि वर्तमान दौर बेशक प्रौद्योगिकी और विज्ञान का है, लेकिन आज भी लोग अंधविश्वास में फंसे हुए हैं। जब भी कोई दिक्कत होती है। डॉक्टर के पास जाने की बजाय झाड़-फूंक करने वाले को ही प्राथमिकता देते हैं।
इसी के साथ महोत्सव में हरियाणावी भाषा की थारा फूफा जिंदा है, मलयालम भाषा की थन्नुप फीचर फिल्म, स्विटजरलैंड देश की द सेफ, वियतनाम की शॉर्ट फिल्म सुपरमार्केट अफेयर्स, यूएसए की अंग्रेजी भाषा की एनिमेशन फिल्म जस्टिन सहित अन्य फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। महोत्सव में फेस्टिवल निदेशक धर्मेंद्र डांगी, आयोजक सचिव विकास, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला, प्रो. शुचिस्मिता, धरोहर क्यूरेटर डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. आनंद, डॉ. अजायब सिंह, डॉ. आबिद अली सहित अन्य दर्शक मौजूद रहे।
आज इन फिल्मों का होगा प्रदर्शन
लोक संपर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि फिल्म महोत्सव के पांचवें दिन 11 अगस्त को ऑडिटोरियम हॉल में भारत की हिंदी शाॅर्ट फिल्म भूख, बांग्लादेश की शाॅर्ट फिल्म ज्वाय बांगला, भारत की हिंदी शाॅर्ट फिल्म बूटस्पेस, कथाकार, हरियाणवी फीचर फिल्म 1600 मीटर, हरियाणवी शाॅर्ट फिल्म कच्ची मिट्टी तथा पंजाबी फीचर फिल्म कुड़ी हरियाणे वाल दी को प्रदर्शित किया जाएगा।
[ad_2]
Kurukshetra News: फिल्म महोत्सव में युवाओं को दी जीवन जीने की सीख, सिनेमा की बारीकियों से कराया रूबरू