in

Kurukshetra News: प्लॉट दिलाने के नाम पर 29.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी Latest Haryana News

Kurukshetra News: प्लॉट दिलाने के नाम पर 29.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र

Updated Tue, 13 Aug 2024 04:04 AM IST


Trending Videos



कुरुक्षेत्र। करनाल निवासी एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर हरिद्वार में प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 29.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने और रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर एक दंपति समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Trending Videos

करनाल निवासी जयपाल ने सदर थाना थानेसर को दी शिकायत में बताया कि उसने हरिद्वार उत्तराखंड में प्लॉट लेने के लिए कुलदीप, उसकी पत्नी व सतपाल से संपर्क किया था। बातचीत के बाद तीनों आरोपी उसके घर आए। उन्होंने हर-हर गंगे फेस-दो प्रोजेक्ट का नक्शा दिखाया गया। इसमें आरोपियों ने उसे 150 वर्ग गज के एक प्लॉट की कीमत नौ लाख रुपये बताई और 10 प्रतिशत अलग चार्ज लेकर कब्जा देने का आश्वासन दिया था। इसके बाद सारी रकम 15 किश्तों में अदा करने के बाद प्लॉट का कब्जा दिया जाना तय हुआ था। आरोपियों की बातों में आकर उसने प्लाॅट बुक कर लिया और 9.90 लाख रुपये उन्हें दे दिए। इसके बाद उसने एक-एक प्लाॅट अपने भाई राजकुमार व भाभी ने नाम पर भी बुक करा लिया। आरोपी उसके भाई राजकुमार से 9.90 लाख और भाभी से 9.90 लाख 832 रुपये ले गए। इस तरहआरोपियों ने षड्यंत्र रचकर प्लॉट देने के नाम पर उनके साथ 29 लाख 70 हजार 832 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। वे हरिद्वार में पतंजलि के सामने फेस-दो में गए तो वहां आरोपियों का कार्यालय ही नहीं थे। किसी तरह वह उनके पास नोएडा पहुंचे तो आरोपियों ने एक महीने में सारी रकम वापस करने का आश्वासन दिया। अब आरोपियों ने रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

[ad_2]
Kurukshetra News: प्लॉट दिलाने के नाम पर 29.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी

Kurukshetra News: लाडवा रोड का निर्माण नहीं होने से बढ़ रहे हादसे Latest Haryana News

Kurukshetra News: लाडवा रोड का निर्माण नहीं होने से बढ़ रहे हादसे Latest Haryana News

Kurukshetra News: अब बिंगो मॉड वायरस से खाते खाली कर रहे साइबर ठग Latest Haryana News

Kurukshetra News: अब बिंगो मॉड वायरस से खाते खाली कर रहे साइबर ठग Latest Haryana News