{“_id”:”68f1512411d98b6be90d6b2e”,”slug”:”elderly-man-reunited-with-family-at-prerana-old-age-home-kurukshetra-news-c-45-1-kur1008-144010-2025-10-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: प्रेरणा वृद्धाश्रम में बुजुर्ग को परिवार से मिलवाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। प्रेरणा वृद्धाश्रम से अपने घर वापिस लौट रहे बुजुर्ग को विदाई देते हुए प्रेरणा संस् – फोटो : udhampur news
कुरुक्षेत्र। प्रेरणा वृद्धाश्रम में रह रहे एक बुजुर्ग को मनाने के लिए वीरवार को परिजन पहुंचे, जिन्हें देख बुजुर्ग भावुक हो उठे। परिवारजनों ने खुशी के साथ उन्हें अपने साथ मिलाया और दूसरे बुजुर्गों में भी उम्मीद की किरण जग गई। आश्रम इससे पहले 175 बुजुर्गों को परिवारजनों से मिलवा चुका है। वृद्धाश्रम के संस्थापक एवं संचालक डाॅ. जय भगवान सिंगला ने कहा कि प्रेरणा संस्था के सदस्यों के लिए तो यही एक तरह से दीपावली मनाने का अवसर रहा। उन्होंने कहा कि जब उनकी संस्था ने वृद्धाश्रम बनाया था तो सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों की यही सोच थी कि जो बुजुर्ग परिवार में कलह होने के कारण परिवार से निकलने व आत्महत्या जैसे गलत इरादे से घर से निकलते हैं उन्हें वृद्धाश्रम में रख कर समझाएंगे और फिर उनके परिवार से संपर्क करके उन्हें भी मनाएंगे। इस मौके पर डाॅ. सिंगला ने बुजुर्ग को लेने आए परिवारजनों को उन्हें सकारात्मक सोच पर आधारित स्वरचित पुस्तक खुशी अपनी मुट्ठी में भेंट की।
Trending Videos
कुरुक्षेत्र। प्रेरणा वृद्धाश्रम से अपने घर वापिस लौट रहे बुजुर्ग को विदाई देते हुए प्रेरणा संस्– फोटो : udhampur news
[ad_2]
Kurukshetra News: प्रेरणा वृद्धाश्रम में बुजुर्ग को परिवार से मिलवाया